शिवपुरी। नगर के फिजिकल इलाके में शासन द्वारा टी.वी. टावर के पास शिवपुरी के भवन मालिकों को "भवन तोड़ने के नोटिस के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर ने स्थगन (stay) दे दिया हैं। जिससे उक्त भवन मालिकों को न्याय के मन्दिर से राहत मिल गई हैं।
27402/2022 wp राजेश पाठक व अन्य बनाम मप्र शासन के मामले में माननीय उच्चन्यायालय के समक्ष याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्तागण सुनील जैन, संजीव बिलगैयाँ एवं अक्षत जैन द्वारा याचिका प्रस्तुत की गयी थी कि सभी याचिकाकर्ता ने ज़मीन को रजिस्ट्रीकरण कराकर क्रय किया हैं तथा राजस्व ने नामांतरण भी किया है. इस पर उच्चन्यायालय ने शासन से नोटिस भेजने का आधार मंगाकर तलब किया था, इसके बाद भवन मालिकों को स्थगन आदेश प्रदाय किया है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें