Responsive Ad Slot

धमाका बड़ी खबर: लद्दाख में शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह आई शिवपुरी, हजारों लोगों के साथ मंत्री सिलावट ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

कोई टिप्पणी नहीं

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022

शिवपुरी। लद्दाख में शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह शिवपुरी नगर में निकली तो हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अठारहवीं बटालियन पर मंत्री तुलसी सिलावट ने श्रद्धांजलि दी। बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम, हरवीर सिंंह साथ थे। मेडिकल कॉलेज से लोगों ने श्रद्धांजलि का सिलसिला शुरू किया जो पूरे नगर में लगातार जारी रहा। ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद अमर शर्मा का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम खरई भाट में हुआ। शहीद को श्रद्धांजलि देने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री भारत सिंह कुशवाह गांव पहुंचे। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
भारतीय पूर्व सैनिक संगठन इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन सीपी शर्मा ने बताया कि शिवपुरी के शहीद जवान की अंत्येष्टि के लिए सरकारी 3 बीघा जमीन चयनित की गई है। जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी जगह शहीद पार्क भी बनाया जाएगा।
शहीद जवान अमर शर्मा की पार्थिव देह जिन-जिन रास्तों से गुजरी वहां लोग भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए। अमर शर्मा की पार्थिव देह शिवपुरी में एसएएफ मुख्यालय, बालाजीधाम, मेडिकल कॉलेज तिराहा, हैप्पी डेज स्कूल ग्वालियर बाइपास चौराहा, नवग्रह मंदिर, कमला गंज होते हुए रात करीब नौ बजे माधव चौक पहुंची। यहां गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, तात्या टोपे समाधि स्थल, अग्रसेन चौक, पोलो ग्राउंड, जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस परेड ग्राउंड, पोहरी बाइपास चौराहा, शिवा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग, सिंह निवास होते हुए उनके गांव तक पहुंची।
शिवपुरी जिले के रहने वाले जवान अमर शर्मा अमर हो गए। 26 साल के अमर शर्मा सियाचिन में तैनात थे। जहां हाड़ कंपा देने वाली ठंडी (-30 डिग्री) में वह दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए डटे हुये थे। ड्यूटी के दौरान हॉर्ट अटैक से उनका निधन हो गया। एसडीएम विवके रघुवंशी ने बताया कि शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह को हवाई मार्ग से लद्दाख से दिल्ली लाया गया था। इसके बाद पार्थिव देह को विमान से ग्वालियर लाया गया। यहां पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव देह को शिवपुरी रवाना किया गया। शिवपुरी से सेना के वाहन से शहीद के गृहग्राम तक लाया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गांव में 50 हजार से ज्यादा लोग और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

धमाका ग्रेट: #SPIC_MACAY कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कई उद्देश्य को लेकर शुरू की, हैप्पीडेज स्कूल में बोले, डॉ किरण सेठ पद्मश्री

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी।  #SPIC_MACAY कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कई उद्देश्य को लेकर शुरू की हैं, सभी लोग खासकर बच्चे भारतीय कला एवं संस्कृति को सहेजे, आने वाली पीढ़ी भारतीय परंपरा को जान सके एवं उससे जुड़ सके इस उद्देश्य को लेकर 
यह यात्रा की जा रही हैं। नृत्य, शास्त्रीय संगीत, ध्यान, योगा, आदि के कार्यक्रम स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के बीच करते हुए उन्हें ध्यान भी सिखाते हैं। जिससे विश्वास जाग्रत हो।
 ये बात नगर के हैप्पीडेज स्कूल में करैरा से साइकिल यात्रा करके पहुंचे डॉ किरण सेठ पद्मश्री ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा की गांधी जी के आदर्शों को भी हमें अपनाना होगा। इस मौके पर हैप्पी डेज स्कूल की संचालक गीता दीवान, उद्योगपति अरविंद लाल दीवान आदि मौजूद रहे। इसके पहले उन्होंने बच्चों से रूबरू होकर उन्हें भावी जीवन के लिए टिप्स दिए। जिसे बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना।  बता दें की वर्ष भर में देश-विदेश में लगभग 5000 कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था SPIC MACAY के संस्थापक डा. किरण सेठ जी ने देश की एकता एवं अखण्डता, महात्मा गांधी का संदेश 'सादा जीवन उच्च विचार अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण एवं SPIC MACAY मे नए वालंटियर को जोड़ने के उददेश्य को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा शुरू की ।नगर की सीमा पर किया स्वागत
करैरा से होते हुए यात्रा शिवपुरी आई। जिसमें स्पीक मैके किरण सेठ जी, शिवपुरी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर राकेश सिंघई जी आदि के साथ साइकिल यात्रा शिवपुरी की सीमा में जैसे ही प्रविष्ट हुई हैप्पी डेज स्कूल परिवार के सद्स्यों ने उनका जोरदार
स्वागत किया। 
हैप्पी डेज स्कूल के महेंद्र उपाध्याय, अमरदीप शर्मा, विक्रम सिंह फोटो जर्नलिस्ट आदि ने स्वागत किया। छतरी पर नगर के लोगों ने स्वागत किया जिसके बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुए हैप्पीडेज स्कूल पहुंची। 

धमाका बड़ी खबर: नगर से होकर निकलेगी लद्दाख में शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह, पुष्पांजलि देंगे नगर के लोग, कुछ ही देर में आयेगा शिवपुरी, फिर ग्रहग्राम में होगा अंतिम संस्कार

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। वतन पर मिटने वालों का यही अंतिम निशा होगा....कुछ ही देर में शिवपुरी जिले का वीर सपूत शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह आने वाली हैं। सुभाषपुरा और सतनवाड़ क्रॉस कर चुका काफिला नगर में प्रवेश करने वाला हैं। जिसे नगर के सैकड़ों लोग पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई देंगे। नगर के ग्वालियर वायपास से कमलागंज, माधवचोक, गुरुद्वारा होते हुए राजेश्वरी रोड से पोहरी रोड से अमर की पार्थिव देह उसके गृहग्राम पहुंचेगी जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नगर में मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट भी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे ऐसा सूत्रों का कहना हैं। इधर बीजेपी नेता धैर्य वर्धन शर्मा ने लोगों से अमर को श्रद्धांजलि अर्पित करने की लोगों से अपील की हैं। 

धमाका ग्रेट: श्री रामचंद्र मिशन के आदि गुरु लालाजी महाराज के नाम पर भारत सरकार जारी करेगी सिक्का

कोई टिप्पणी नहीं
2 फरवरी 2023 को 150 वीं जयंती पर 150 रुपये का सिक्का होगा जारीशिवपुरी। भारत सरकार श्री रामचंद्र जी महाराज (लाला जी ) की 150वीं जयंती के अवसर पर 150 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। राम चंद्र जी महाराज (लालाजी) (1873 - 1931) भारत के फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश के एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक थे। वह अपने अनुयायियों के बीच "लालाजी" के नाम से लोकप्रिय थे। कहा जाता है कि उन्होंने "प्राणहुति" (प्राण की भेंट) नामक संचरण की प्राचीन भारतीय प्रणाली की फिर से खोज की, जिसे अक्सर ध्यान के अभ्यास में "प्राणास्य प्राण" (जीवन का जीवन) कहा जाता है। उनके निधन के बाद उनके शिष्य शाहजहांपुर के श्री रामचंद्र जी महाराज (बाबू जी ) ने उनकी स्मृति में "श्री राम चंद्र मिशन" की स्थापना की। आज विश्व के 160 देशों में श्री रामचंद्र मिशन संचालित हो रहा है और मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी पटेल ( दाजी) के मार्गदर्शन में लोग आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सिक्का जारी किए जाने की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के  शिवपुरी जिले में हर्ष व्याप्त हैं। साथ ही शिवपुरी हार्टफुलनेस केन्द्र प्रभारी जया शर्मा (राज्य कर अधिकारी), आलोक शर्मा (डायरेक्टर पार्थ अकादमी), अमित यादव (इंस्पेक्टर सेल्स टैक्स), कार्तिक जैन, सहज रघुवंशी आदि जो इस संस्था के सर्टिफाइड ट्रेनर है ने खुशी जाहिर करते हुए मीडिया को ये जानकारी दी। 
इस तरह का होगा सिक्का
सिक्के के मुख पर अशोक स्तंभ की सिंह राजधानी होगी, जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" लिखा होगा, जिसके सामने रुपये के प्रतीक के साथ सिक्के की दाईं और बाईं परिधि में "भारत" और "इंडिया" शब्द होंगे। अशोका लायन कैपिटल के नीचे अंतर्राष्ट्रीय अंकों में "₹" और मूल्यवर्ग मूल्य "150" सिक्के के दूसरी ओर सिक्के के केंद्र में श्री रामचंद्र जी महाराज की छवि होगी। अंग्रेजी में शिलालेख " श्री राम चंद्र जी की 150 वीं जयंती " सिक्के की ऊपरी परिधि पर चित्रित किया जाएगा। अंग्रेजी पाठ के नीचे देवनागरी लिपि में शिलालेख "श्री रामचंद्र जी की 150 जुबली"  लिखा जाएगा। श्री रामचंद्र जी की छवि के नीचे देवनागरी लिपि में "श्री रामचंद्र मिशन के आदि गुरु" और अंग्रेजी पाठ में "श्री राम चंद्र मिशन के आदि गुरु" लिखा हुआ है। सिक्के की निचली परिधि पर अंतर्राष्ट्रीय अंकों में वर्ष "1873-2023" लिखा जाएगा। स्मारक सिक्का महात्मा रामचंद्र जी महाराज के जन्म दिवस 2 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा। 

नृत्य, संगीत का जोश और जुनून, 17वें ग्रीनवुड उद्भव उत्सव का 29 को होगा रंगारंग आगाज

कोई टिप्पणी नहीं
ताइवान राजदूत की मौजूदगी में निकलेगा भव्य  कार्निवाल
 *- उद्भव की 25वीं वर्षगांठ पर देश-विदेश के कलाकारों की रहेगी धूम
ग्वालियर 28 अक्टूबर। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के 17वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं म्यूजिक फेस्टिवल का 29 अक्टूबर से भव्य आगाज होगा। पॉंच दिवसीय उत्सव के पहले दिन रंगारंग कार्निवाल निकाला जाएगा।  (गुवाहाटी से आया कलाकारों का दल।)
संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने बताया कि उद्भव की 25वीं वर्षगांठ पर इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को अपरांह तीन बजे मानस भवन फूलबाग से ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर की मौजूदगी में भव्य एवं रंगारंग कार्निवाल निकाला जाएगा। कार्निवाल में देश-विदेश की 26 संस्थाओं के कलाकार कला एवं संस्कृति के विविध रूपों को प्रदर्शित करेंगे। शाम पॉंच बजे सिंधिया कन्या विद्यालय में शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजदूत बौशुआन गेर होंगे। अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। जबकि ताईवान की वाइस काउंसलर ऐलिसन चाओ, कलेेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, ग्रीनवुड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती किरण भदौरिया एवं एसकेवी की प्राचार्य निशी मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगी। 
सचिव श्री तोमर ने बताया कि यह उत्सव जीवाजी विश्वविद्यालय तथा सिंधिया कन्या विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। ताइवान सहयोगी देश के तौर पर अपनी भागीदारी निभा रहा है। उत्सव में देश-विदेश की 26 संस्थाएं भाग ले रही हैं। जिनमें नेशनल डॉग हवा यूनिवर्सिटी, ताईवान, फाल्कलोर ग्रुप काहौर, किर्गिस्तान, फोल्कलोर ग्रुप हवास उजबेकिस्तान, अजांना राजपक्क्षे कलायाथनाया श्रीलंका के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू, हिमाचल,गुवाहाटी, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के दल अपने पारम्परिक परिधानों में नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतिया देंगे। 
उद्भव उत्सव में मिशन पिंक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मिशन के डॉक्टरों एवं उनकी टीम पाँच दिन तक महिलाओं एवं युवतियों को स्वास्थ्य की प्रति सजग करेगी। साथ ही हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण एवं ब्लड शुगर की निःशुल्क जॉंच की जाएगी।

धमाका सरोकार: ओंकार बघेल ने कहा, आजकल बुजुर्गों का कोई नहीं है, दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं, मुझे खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मध्यस्थ कार्रवाई के दौरान ओंकार को भेजा वृद्ध आश्रम

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी, 28 अक्टूबर 2022। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र में संचालित मध्यस्थ योजना अंतर्गत मीडिएशन के दौरान ओंकार बघेल ने कहा कि आजकल बुजुर्गों का कोई नहीं है, दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं, मुझे खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। बुजुर्ग की उक्त स्थिति को देखते हुए मध्यस्थ के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के सचिव श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा जिले में संचालित वृद्धाश्रम मंगलम भवन शिवपुरी में आश्रय की व्यवस्था करवाई और उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के कर्मचारी के साथ वृद्ध आश्रम भेजकर आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
रेफरल मामले में ग्राम ठाठी के दो वरिष्ठ नागरिक ओमकार बघेल उम्र 75 वर्ष एवं दिमना बघेले उम्र 80 वर्ष के बीच मध्यस्थता के दौरान श्री ओमकार बघेले के द्वारा मेडिएटर के रूप में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अर्चना सिंह के संज्ञान में यह तथ्य लाया कि उसका एक पुत्र बदरवास में मजदूरी करता है और अपने परिवार के साथ रहता है किंतु वह पिता की जिम्मेदारी नहीं उठाता क्योंकि उनकी पुत्रवधू इस हेतु तैयार नहीं है दूसरा पुत्र साधु हो गया है और घर छोड़कर जा चुका है जबकि तीसरे पुत्र को न्यायालय ने उसके ताऊ के साथ मारपीट के मामले में सजा दी है और उस पुत्र ने पिता ओंकार की जमीन आदि अपने कब्जे में ले ली है और उसे घर से बाहर निकाल दिया है उसके पास रहने खाने का कोई ठिकाना नहीं है इस कारण वह अपने रिश्तेदार के यहां पड़ा हुआ है तथा अपना जीवन लाचारी से निकालने के लिए मजबूर है उसकी देखभाल के लिए कोई नहीं है।
समाचार क्रमांक 152/2022       ---00---

धमाका बड़ी खबर: तेज तर्रार आईएएस श्रेणी में शुमार रहे राधेश्याम जुलानिया के विरुद्ध लोकायुक्त ने एक करोड़ रुपया रिश्वत लेने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू

कोई टिप्पणी नहीं
भोपाल। तेज तर्रार आईएएस श्रेणी में शुमार रहे राधेश्याम जुलानिया के विरुद्ध लोकायुक्त ने एक करोड़ रुपया रिश्वत लेने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। यह मामला एक ठेकेदार की दस्तावेज सहित की गई शिकायत के बाद दर्ज किया गया। जुलानिया जो की अब सेवानिवृत हो चुके हैं। उन पर आरोप हैं की उन्होंने जल संसाधन विभाग की सब ठेकेदार फर्म अर्नी इंफ्रा से साढ़े 99 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवाए। 
इसी मामले में उनकी पत्नी अनीता और बेटी लावण्या पर भी केस दर्ज की मांग की जा रही हैं।
भोपाल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नेमीचंद जैन की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने केस दर्ज किया। ये शिकायत दो अगस्त को की गई थी। जिसमें भोपाल बंगले की पत्नी और खुद के नाम खरीदी जमीन के लिए उक्त राशि अर्नी इंफ्रा से खाते में डलवाने की बात सामने आई थी। जांच हुई तो प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अर्नी इंफ्रा के मालिक आदित्य त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। तब पता चला कि अर्नी इंफ्रा नहीं बल्कि जल संसाधन विभाग का सबसे बड़ा ठेकेदार तो राजू मेंटना है जो अधिकारियों की मिलीभगत से ठेका हासिल करता है। इसके बाद अन्य कंपनियों को ठेका दे देता है। जल संसाधन विभाग में लंबे समय तक पदस्थ रहे जुलानिया के समय मेंटाना, ठेकेदार फर्म थी, उसी समय जुलानिया की बेटी लावण्या हैदराबाद मेंटाना की ही एक कंपनी में जॉब कर रही थी। इसकी जानकारी जुलानिया ने राज्य सरकार को नहीं दी थी। राज्य सरकार ने 22 अगस्त 2016 को जुलानिया को जल संसाधन विभाग से हटाया और IAS पंकज अग्रवाल को कमान सौंप दी थी। गजब की बात यह हुई की IAS पंकज अग्रवाल के कार्यकाल में मेंटाना कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। इधर मेंटाना के ब्लैक लिस्टेड होते ही अचानक सरकार ने पंकज अग्रवाल को हटाया और जुलानिया को फिर से जल संसाधन में पदस्थ कर दिया। जुलानिया मेंटाना को ब्लैक लिस्ट से हटाकर  उसकी फर्म को काम सौंप दिया। आरोप हैं की जुलानिया मेंटाना की मदद करते रहे और उससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लाभ भी लेते रहे। शिकायतकर्ता ने राधेश्याम जुलानिया पर विदेश में बेटे अभिमन्यु को एक करोड़ रुपए भेजने का आरोप लगाते हुए इसकी भी जांच कराने की मांग की। इस संबंध में तत्कालीन IAS रमेश थेटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले में फिलहाल लोकायुक्त संगठन के विधि अधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता ने शिकायतकर्ता को लिखित सूचना दी है कि उनकी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त संगठन ने रिटायर्ड IAS राधेश्याम राधेश्याम जुलानिया के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 0094/ई/ 22 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमाका बड़ी खबर: भाजपा में गुटबाजी पर मंत्री तुलसी सिलावट ने बीजेपी जिलाध्यक्ष की तरफ इशारा कर कहा, एसी बात नहीं हम सब साथ, कलेक्ट्रेट में नजर नहीं आए कई नामी नेता!

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। जिले के दौरे पर शुक्रवार को आए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने सर्किट हाउस पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद। प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के उपरांत मीडिया से कहा की केंद्र सहित राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर ढंग से लागू होने को लेकर बैठक ली। संतुष्ट हूं और जो कुछ कमियां हैं उन्हें दूर किया जायेगा। जब पत्रकार साथी ने नई भाजपा और पुरानी भाजपा के तालमेल न बैठने को लेकर गुटबाजी को लेकर सवाल किया तो मंत्री सिलावट आगे बढ़ गए और बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम की तरफ इशारा करते हुए बोले ऐसी कोई बात नहीं हैं। हम सब साथ हैं।
नजर नहीं आए नेता
बीजेपी के नेताओं की कलेक्ट्रेट पर मोजुदगी नजर नहीं आई। चंद नेताओ को छोड़ कर बाकी के नेता नजर नहीं आए। बीजेपी नेता खलील खान, अजय गुप्ता, सिद्धार्थ लड़ा सहित कुछ नेता ही मोजूद रहे। जिससे मीडिया को सवाल पूछने का मोका हाथ आया। 
ये हैं अगले कार्यक्रम 
बैठक के बाद दोपहर 12:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक का समय आरक्षित हैं। जिसमें नगर के ठकुरपुरा सहित अन्य जगह कार्यक्रम में शामिल होना हैं। इसके उपरांत शिवपुरी रेलवे स्टेशन से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके साथ उद्यानिकी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह आज शिवपुरी में हैं। 

#SPIC_MACAY कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा का हुआ नगर आगमन, छतरी पर स्वागत के बाद करेगी नगर भ्रमण, हैप्पीडेज स्कूल में होगा कार्यक्रम

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। #SPIC_MACAY कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा का 28 अक्तूबर को नगर आगमन हो गया हैं, करैरा से होते हुए यात्रा शिवपुरी आई। जिसमें स्पीक मैके किरण सेठ जी, शिवपुरी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर राकेश सिंघई जी आदि के साथ साइकिल यात्रा शिवपुरी की सीमा में जैसे ही प्रविष्ट हुई हैप्पी डेज स्कूल परिवार के सद्स्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हैप्पी डेज स्कूल के महेंद्र उपाध्याय, अमरदीप शर्मा, विक्रम सिंह फोटो जर्नलिस्ट आदि ने स्वागत किया। छतरी पर नगर के लोगों ने स्वागत किया जिसके बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुए हैप्पीडेज स्कूल जायेगी। 
बता दें की भारतीय कला एवं संस्कृति को सहेजने एवं आने वाली पीढ़ी भारतीय परंपरा को जान सके एवं उससे जुड़ सके इस उद्देश्य को लेकर डा. श्री किरण सेठ जी ने SPIC MACAY की स्थापना की, जो नृत्य, शास्त्रीय संगीत, ध्यान, योगा, आदि के कार्यक्रम स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के बीच करते है। वर्ष भर में देश-विदेश में लगभग 5000 कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था SPIC MACAY के संस्थापक डा. किरण सेठ जी ने देश की एकता एवं अखण्डता, महात्मा गांधी का संदेश 'सादा जीवन उच्च विचार अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण एवं SPIC MACAY मे नए वालंटियर को जोड़ने के उददेश्य को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा शुरू की अपनी यात्रा के दौरान श्री किरण सेठ जी का 28 अक्टूबर को शिवपुरी आए हैं। 
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129