dhamaka big news: 15 railway stations including Shivpuri included in Amrit Bharat station plan, many major decisions taken in second meeting of Divisional Rail User Advisory Committee
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल में वर्ष 2022-23 के लिये गठित मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक आज दिनांक 18 जनवरी 2023 को मण्डल कार्यालय, हबीबगंज भोपाल में संपन्न हुई। मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए जो रेलवे के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय नें बैठक में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुये कहा कि भोपाल मण्डल पर 15 स्टेशनों (हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी जक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, साॅंची, विदिशा, गंजबासोदा, अशोकगनर, गुना, शिवपुरी, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ एवं शाजापुर) को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नामित किया गया है। जिसके अंतर्गत-उच्च स्तरीय प्लेटफाॅर्म, उचित रूप से डिजाइन किये गये साइनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था एवं दिव्यांगजनों के लिये सुविधाएं आदि का विकास किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त भोपाल स्टेशन पर नये स्टेशन भवन एवं निशातपुरा टर्मिनल स्टेशन का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके पूर्ण हो जाने से रेल यात्रियों को बेहतर सुविधायें प्राप्त होंगी।
श्री बंदोपाध्याय ने आगे कहा कि 21 जोड़ी नई गाड़ियॉं, 19 जोड़ी विशेष नई गाड़ियॉं, 9 गाड़ियों में स्थाई/अस्थाई तौर पर कोच, 6 गाड़ियों के हाल्ट, 7 स्टेशनों पर 22 लिफ्ट (रानी कमलापति-8, भोपाल-5, इटारसी-4, बीना-2, विदिशा-2, होशंगाबाद-2, गुना-1 ) तथा भोपाल, बीना एवं इटारसी स्टेशन पर 2-2 एस्केलेटर, भोपाल मंडल के 65 स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिये शौचालय का निर्माण एवं 7 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस प्रणाली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
समिति की सचिव एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने पावर पाइंट के माध्यम से मण्डल की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं, अधोसंरचना के कार्य व मण्डल में चल रहे यात्री सुविधाओं के विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित सदस्यों को दी।
शिवपुरी से रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री विष्णु अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने ये कहा
बैठक में उपस्थित सदस्यों में शिवपुरी से रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री विष्णु अग्रवाल ने ग्वालियर से भोपाल वाया शिवपुरी-गुना-बीना होकर रात्रिकालीन नई ट्रेन चलाने व दक्षिण भारत के लिये नई दिल्ली से बैंगलोर के मध्य वाया ग्वालियर-गुना-बीना होकर नई ट्रेन चलाने का सुझाव दिया, श्री पंकज राय ने रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के हाल्ट देने एवं भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का समय रात्रि 10 बजे करने, उषा उपाध्याय ने विकलांग यात्रियों के लिये छोटे स्टेशनों पर लिफ्ट व रेम्प की सुविधा प्रदान करने, श्री सुनील आचार्य (श्रीवास्तव) ने ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने एवं रेलवे भूमि से अतिक्रमण को हटाने के सुझाव दिये। आज की बैठक में 4 सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के प्रांरभ में उपस्थित सदस्यों का जीवंत पौधा देकर स्वागत किया गया। आभार प्रदर्शन मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-।। डाॅ. प्रमोद पंडित जाधव द्वारा किया गया।
इस बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा/परिचालन) श्री योगेश कुमार सक्सेना, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (एडमिन/सर्विस) श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें