शिवपुरी, 16 जनवरी 2023। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के चलते 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर बंद रहने से 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक झांसी तिराहा, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति कॉलानी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.इन्दार एवं माढ़ा फीडर तथा से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 17 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 17 जनवरी को 33 के.व्ही.इन्दार एवं माढ़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 से अपराह्न 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र इन्दार, रामगढ़ एवं मढ़वासा तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र माढ़ा, अकाझिरी एवं रन्नौद से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें