शिवपुरी। जिला खेल विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ 2022 के प्रमोशन के उद्देश्य से आज 125 किमी साइकल रैली की गयी। यह रैली श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी से श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर ग्वालियर तक 125 किलो मीटर राइड की गयी। इसमें 14 लोगों ने भाग लिया जिसमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सोनेंद्र शर्मा, सूबेदार भानु सिकरवार, व्यापारी परवीन अग्रवाल, गिर्राज सिंघल, विपिन सचदेवा, जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी, नेवी से जितेंद्र धायिआ, सुनीता धायिआ, साहसिक खेल के एक्स्पर्ट साबिर खान, हर्ष सोनी और शिवम् ठाकुर शामिल हुए। इस रैली के आयोजक ने कहा की हम सभी को धन्यवाद देते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं की आप ऐसे ही ज़िंदगी भर फ़िट रहे और दूसरों को प्रोत्साहित करे। आज की राइड सबसे कठिन राइड थी। हवा का तेज बहाव उल्टी दिशा से आ रहा था जो की सभी को परेशान कर रहा था। साथ ही बताना चाहूँगा आज विपिन सचदेवा की शादी की सालगिरह थी उनके बच्चे और धर्मपत्नी उनका राह देख रही थी परंतु इसके बावजूद विपिन जी धेर्य से आगे बढ़े। I really feel sorry for this and salute to you Vipin ji। साथ ही सुनीता मेम को भी salute करता हैं जिन्होंने कठिनाई के बावजूद इस टास्क को पूरा किया। वो ग्रुप में एकमात्र महिला राइडर थी। साथ ही पहली बार इतना लम्बा राइड कर रहे सबिर जी को salute। आप सभी का साथ एक दिन हमारे शहर शिवपुरी को खेलो में एक नए मुक़ाम तक पहुँचाएगा। ईश्वर आप सभी को दीर्घायु दें। पुनः धन्यवाद।
































सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें