शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया (मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन) कल यानी दिनांक 22/1/2023 रविवार का भ्रमण कार्यक्रम कुछ इस तरह हैं। प्रातः 11.00 बजे गुना से वाया-पडोरा फोरलाईन होते हुए कार व्दारा करेरा आएंगे फिर प्रातः 12:00 बजे करैरा में जिला अधिकारियों के साथ विकास यात्रा समीक्षा बैठक। जिसके बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेगें, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं जनप्रतिनिधियों से भेट करेंगे। दोपहर 4 बजे करेरा से पिछोर हेतु प्रस्थान। पिछोर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सांय 5.00 बजे एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट सायं 6.00 बजे, जिसके बाद गुना के लिये प्रस्थान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें