शिवपुरी। म. प्र महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्री शिवपुरी जिला संगठन प्रभारी श्रीमती रश्मि पंवार शर्मा 23.1.23 सोमवार को प्रातः 9.30 बजे ग्वालियर से चलकर 12:00 बजे बेराड़, पहुँचेगी। यहा ठाकुर बाबा मंदिर के पास सक्सेना मैरिज हाउस में बेराड ब्लॉक मंडलम सेक्टर बैठक लेंगी। बैठक के बाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रणव शुक्ला वीरू के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतू जायेगी बेराड़ से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर 3 बजे पोहरी में ब्लॉक मंडलम सेक्टर की बैठक खिन्नी वाले पुल शिवपुरी रोड़ पर रुकमणी श्रीकृष्ण मंडपम में लेगी बैठक उपरांत शाम 5 बजे ग्वालियर रवाना होगी। समस्त मंडलम सेक्टर पोलिंग बूथ अध्यक्ष अनिवार्य रूप से बैठक में सादर आमंत्रित हैं।यह जानकारी जिला महासचिव चंद्रकांत शर्मा मामा ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें