
धमाका बड़ी खबर: नगर पालिका के 26 सर्वदलीय पार्षदों ने की नपा सीएमओ से 10 दिन के अंदर परिषद का सम्मेलन बुलाए जाने की मांग
शिवपुरी। नगर पालिका के 26 सर्वदलीय पार्षदों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन मंगलवार को नपा सीएमओ को सौंपते हुए 10 दिन के अंदर परिषद का सम्मेलन बुलाए जाने की मांग कर डाली हैं। खास बात ये हैं की इनमें कांग्रेस, निर्दलीय पार्षद ही नहीं बल्कि भाजपा के पार्षद सहित पीआईसी के भी दो पार्षदों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। जब इस बारे में वार्ड चार के पार्षद संजय गुप्ता पप्पू से बात की तो उनका कहना था की परिषद चुने हुए छह महीने होने जा रहे हैं केवल एक सम्मेलन ही बुलाया गया हैं जबकि नियम से प्रत्येक दो महीने में एक बार सम्मेलन हर हाल में होना चाहिए। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षदों ने कहा की नगर में एक भी विकास कार्य नहीं कराया जा सका हैं। जनता के सामने जाना मुश्किल हो गया हैं। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से राजू गुर्जर, संजय गुप्ता, विजय बिंदास, ममता धाकड़, राजा यादव, एमडी गुर्जर, निर्मला सेन, रवीना बेगम, ओमप्रकाश जैन, मीना शर्मा, मोनिका शर्मा, कादिर खान, सुधीर आर्य, कृष्णा जाटव, सुमन राजेश मांझी, मीना बाथम, शशि शर्मा, प्रदीप शर्मा, गोमती, निशांत आरिफ खान, सरोज धाकड़, मीना शाक्य, माखन आदिवासी, ताराचंद राठौर, वेदान्श सविता, मदन खटीक, कमलकिशन शाक्य के नाम शामिल हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें