शिवपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर झांसी रोड स्थित प्राचीन मां काली के दरबार में जागरण परिवार द्वारा 28 जनवरी को 28 वां बार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भव्य कलश यात्रा, विशाल रात्रि जागरण, फूल बंगला व छप्पन का आयोजन किया जावेगा। रात्रि जागरण में गुरू कृपा ग्रुप गसमानी चंबल संभाग के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।जागरण परिवार के व्यवस्थापक राजकुमार त्यागी व भरत ओझा एडवोकेट ने जानकारी में बताया कि मां काली के दरबार में हर माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है और साल के अंत में गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष बार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झांसी रोड स्थित मां काली के दरबार में काली माता जागरण परिवार द्वारा आगामी 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से मां राजराजेश्वरी दरबार से माता की झंाकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जावेगी जो मंदिर से अस्पताल चैराह, कोर्ट रोड, चैराहा, गुरूद्वारा व नीलगर चैराहे से होते हुये मां काली के दरबार में पहूंचेगी इसके पश्चात महिला संगीत तथा रात्रि में फूल बंगला से मां काली के दरबार को सजाया जावेगा तथा छप्पन भोग का प्रसाद मां काली को लगाये जायेंगे तथा रात्रि 9ः30 बजे से मां काली का विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जावेगा। जिसमें भजन गुरू कृपा गसमानी चम्बल संभाग के कलाकारों द्वारा मां के भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी। इसके पश्चात सुबह 5 बजे मां काली की आरती के बाद मातारानी का खजाना भक्तजनों को वितरण किया जावेगा। दिनांक 29 जनवरी को मां के दरबार में हवन एवं कन्या भोज का आयोजन किया जावेगा। जागरण परिवार ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि मां काली के बार्षिक महोत्सव में होने वाले विशाल रात्रि जागरण में उपस्थित होकर भजनों का लाभ लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें। उक्त जानकारी भरत ओझा एडवोकेट काली माता जागरण परिवार ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें