शिवपुरी। शक्ति शाली महिला संगठन की टीम एवम सुपोषण सखिओ ने मिलकर मनियर आदिवासी बस्ती में दो महीने बाद आज टीकाकरण कार्य सम्पन्न किया। इस कार्य में 50 से अधिक बच्चो को टीका लगाया गया। जानकारी देते हुए पूजा शर्मा ने बताया की शक्ति शाली महिला ने की टीम से शहरी टीका करण कार्य देख रहे विनोद कांटे ने संस्था से आग्रह किया की यहां काफी दिन से टीकाकरण नही हुआ हुआ टीकारण कई जानलेवा बीमारियो से बचाता है इस कार्य में सुपोषण सखी कमलेश जाटव एवम किरण शाक्य ने मेहतबपूर्ण भूमिका अदा की घर घर जाकर बच्चो को टीकारण के लिए आदिवासी बस्ती के समुदाय में लेकर आई एवम एएनएम सुनीता पाल द्वारा सभी बच्चो को रूटीन इम्यूनाइजेशन किया इस कार्य में शक्ति शाली महिला संगठन की टीम से पूजा शर्मा ने इस कार्य को करके दिखाया। इस कार्य में 10 गर्भबती माताओं को जांच भी की जिसमें एक प्रेगनेंट मदर हाई रिस्क में निकली जिसको की जिला चिकत्सालय में रेफर किया।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें