FIR orders on 5 illegal colonizers including MP representative Ramji Vyas, NAPA Vice President Saroj Vyas
शिवपुरी। जिले के सांसद केपी यादव के प्रतिनिधि पूर्व मंडी सचिव रामजी व्यास सहित उनकी धर्मपत्नी नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास सहित पांच एफआईआर के आदेश जारी हो गए हैं। व्यास के विरुद्ध नगर में करोंदी संबेल के पास वाले इलाके में किसी कॉलोनी को नियम विरुद्ध काटे जाने का आरोप सामने आया हैं। एडीएम विवेक रघुवंशी ने अवैध कॉलोनी काटे जाने को लेकर उपरोक्त दो बड़े नामों के साथ साथ बैराड़ के परवेज खान, लक्ष्मीनारायण सोनी सहित पोहरी के रामकिशन किरार के विरुद्ध भी केस दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब किसी भी पल एफआईआर दर्ज की जाकर आगे की करवाई अंजाम दी जाएगी। भू माफिया रडार पर प्रशासन के
जिला प्रशासन ने इन दोनों अवैध भू माफिया को निशाने पर लिया हुआ हैं। नगर में ही नहीं बल्कि जिले के दीगर इलाकों में भी भूमि विक्रय नियम विरुद्ध ढंग से किए जाने के मामले कई बार सामने आते रहे हैं। आपको याद होगा धमाका ने ही सबसे पहले अवैध कॉलोनी काटे जाने और भूमि विक्रय बिना अनुमति, खेत में कॉलोनी काटे जाने की खबर प्रकाशित की थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें