खाती बाबा क्रिकेट क्लब बदरवास विधानसभा पिछोर में किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछोर। नए साल 2023 के अवसर में बदरवास के युवाओं द्वारा खाती बाबा क्रिकेट क्लब बदरवास द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया चुनाव में मुख्य अतिथि के रुप में मनीष अग्रवाल जिला मंत्री भाजपा उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है स्वस्थ मन ही स्वस्थ भारत का निर्माण करता है युवा खेल के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखता है और स्वस्थ भारत विश्व में गुरु बनने की क्षमता रखेगा इसलिए जितना युवा खेलेगा उतना भारत बढेगा उद्घाटन में प्रथम मैच के प्रथम मैच बदरवास और खेराबस की टीम के बीच में खरल गयाखाती खाती बाबा क्रिकेट टेनिस टूर्नामेंट 2023 ( बदरवास ) में प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र परिहार महामंत्री श्रवण लोधीपगारा युवा भाजपा नेता सुरेश शर्मा गुरु जी राधेलाल एंपायर आकाश गुप्ताटूर्नामेंट अध्यक्ष- महेंद्र राजा परमार.जनपद सदस्य अनरात लोधीसरपंच जय देवी परिहार
क्रिकेट ग्रुप प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता शंकर लोधी नरेंद्र मोदीसुदामा लोधी आनंद गुप्ता जी विजय पांडेय ( मीडिया प्रभारी )धर्मेंद्र राजा चौहानशिवम शर्मा रवि शर्मा अंकित यादव महेंद्र सिंह यदि खेल प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें