
धमाका ग्रेट: शिवपुरी पैडलर्स ग्रुप के सदस्यों ने साइकिल चलाते हुए सुरवाया की गढ़ी घूम डाली
शिवपुरी। नगर में इन दिनों साइकिल के दीवाने छाए हुए हैं। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल जिस शिवपुरी पैडलर्स ग्रुप के अग्रणी हैं, आज इसके सदस्यों ने साइकिल चलाते हुए सुरवाया की गढ़ी घूम डाली। इनके उत्साह उमंग और जज्बे को इन दिनों पंख लगे हुए हैं। सेहत के साथ सैर का आनंद लेते हुए इन सभी जजबेदारों को धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से शुभकामनाएं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें