भाजपा खुश, कांग्रेस के घर में खुद कलह
जेसे ही विजय सिंह का नाम घोषित हुआ तो लोगों ने इस बदलाव को जिले में भाजपा के लिहाज से बड़ा फेरबदल माना लेकिन अगले ही दिन शिवपुरी शहर अध्यक्ष के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा की नियुक्त कर दी। जिससे पार्टी में मनमुटाव सामने आ गया। कल की रैली में नए शहर अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा रैली से अनभिज्ञता जताते नजर आए। जबकि चौहान ने कहा कि रैली के लिए उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा को बुलाया था। लेकिन उन्होंने कहा कि माता-पिता का दिन है, पूजा करनी है।
अलग अलग बयान आए सामने
घर जाकर पूजा करनी थी, वह गांधी सेवा आश्रम पर ही बैठे रहे
पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा को हमने रैली में चलने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने कहा कि आज उनके मां व पिता का भी दिन है, इसलिए घर जाकर पूजा करनी है। इसलिए वह गांधी सेवा आश्रम पर ही बैठे रहे।
विजय सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी जिला शिवपुरी
-
नए जिलाध्यक्ष बने हैं, उनके अभिनंदन रैली निकली होगी
गांधीजी की पुण्यतिथि पर गांधी सेवा आश्रम में सर्वधर्म सभा और फिर भजनों में शामिल रहा। नए जिलाध्यक्ष बने हैं, उनके अभिनंदन स्वरूप शिवपुरी शहर में रैली निकली होगी। इस रैली के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें