Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: जेडआरयूसीसी सदस्य एवं रेल कर्मियों की तत्परता से गाड़ी में यात्री का छूटा सामान मिला

बुधवार, 18 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रेल कर्मियों एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य श्री सुनील आचार्य की तत्परता से गाड़ी में यात्री का छूटा सामान यात्री को वापस मिल सका। मामला यह था कि श्री बृजेश सिंह चौहान 14 जनवरी को गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस गाडी  में बी-1, सीट न. 60 पर सफर कर रहे थे। भोपाल से जयपुर आते ही गाड़ी के रुकने के दौरान  किसी से फोन पर बात करते-करते उतर गये और अपने गन्तव्य को पहुंच गये। पहुंचने के बाद जब सामान देखा तो कोट सूट नहीं था। उसमें कीमती पेपर भी रखे हुये थे।
उन्होंने जेडआरयूसीसी मेम्बर श्री सुनील आचार्य (गुना) को फोन लगाया और सारी समस्या बताई और उन्हें टिकिट भी भेजा।
जेडआरयूसीसी मेम्बर श्री सुनील आचार्य द्वारा डीआरएम भोपाल,  कोटा, जयपुर को ट्वीट कर जानकारी दी गई। कोटा डीआरएम का संदेश आया कि गाड़ी कोटा मंडल से निकल गयी। उन्होनें जयपुर डीआरएम को संदेश दिया। उसके उपरांत जेडआरयू सीसी मेम्बर श्री सुनील आचार्य ने भी जयपुर डीआर एम को ट्वीट किया परन्तु गाडी वहां से भी निकल चुकी थी।
इसके उपरान्त श्री सुनील आचार्य ने भोपाल स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन प्रबन्धक वाणिज्य श्री राजेश रायकवार को फोन पर जानकारी देते हुए उन्हें जोधपुर बात करने को कहा। श्री सुनील आचार्य की तत्परता और रेल कर्मियों द्वारा त्वरित संज्ञान के परिणामस्वरूप कोच अटेंडर श्री मान सिंह नें खोया हुआ सामान श्री बृजेश सिंह चौहान को आज भोपाल स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य श्री राजेश रायकवार और जेडआरयूसीसी मेम्बर श्री सुनील आचार्य (बैठक में भाग लेने भोपाल प्रवास) के समक्ष दिया।  भोपाल स्टेशन सामान पाकर श्री बृजेश सिंह बहुत खुश हुये। श्री बृजेश सिंह नें पश्चिम मध्य रेल के अधिकारियों और जेडआरयूसीसी मेम्बर की तत्परता, अटेंडर श्री मान सिंह की नीयत और कार्यशैली की सराहना की और धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129