
धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर अक्षय सिंह ग्वालियर कलेक्टर बने, रविंद्र कुमार चौधरी होंगे शिवपुरी के नए कलेक्टर
भोपाल। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया हैं। उनकी जगह रविंद्र कुमार चौधरी होंगे शिवपुरी के नए कलेक्टर। जिले को आगे लाने के तमाम प्रयासों और पर्यटन जैसे मुद्दे पर अग्रणी रहकर कार्य करने, कोराेना के दौरान जिले के लोगों की मैदान में रहकर सेवा करने, मेडिकल कॉलेज की समय पूर्व शुरुआत करवाने, ग्राम की समस्या ग्राम में ही निपटाने के नवाचार, आम जन के बीच साधारण इंसान की तरह व्यवहार कर जन जन के लाडले बने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को दो साल के लगभग समय ही हुआ हैं लेकिन उनका तबादला कर दिया गया हैं। ऐसी न जाने कितनी उपलब्धियां उनके नाम पर सदैव याद की जायेंगी।हालाकि ग्वालियर महानगर की कमान उन्हे सौंपी जाना अपने आपने उनका प्रमोशन हैं। कुलमिलाकर कलेक्टर अक्षय महाराज के नगर से महाराज के महानगर को संभालेंगे उन्हे धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें