शिवपुरी। शासकीय मान्यता प्राप्त संगठन राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने ललकारते हुए शिवपुरी के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) शिक्षा विभाग से जानकारी चाहित हैं कि शासन के किस आदेश के अनुसार आपने मोबाइल मॉनिटरिंग चालू की है। यदि भोपाल स्तर से आदेश है तो हम उनका सम्मान करते हैं पालन करते हैं परंतु नहीं है तो
तानाशाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। रघुवंशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके पास इतना सारा अमला है। आप खुद डीपीसी आपके पास बहुत सारे एपीसी उसके बाद विकासखंड स्तर पर बीआरसी, बीएसी, संकुल प्राचार्य, जन शिक्षा केंद्र अधिकारी, सीए सी यह सब अमला आपके साथ है फिर भी मोबाइल मॉनिटरिंग की क्या जरूरत है। इतने बड़े अमले के अधिकारी होकर आप खुद क्या कर रहे हैं ? आप खुद अमले के साथ मुहिम चलाएं जांच करवाएं और देखें। यदि आदेश ऊपर से हैं तो सम्मानजनक, आदेश का पालन होगा नहीं है तो मैं उसका खुलकर विरोध करूंगा और जो आवश्यक और कानूनन होगा उसका हम सम्मान भी करेंगे परंतु तानाशाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें