करैरा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नरवर करैरा इकाई द्वारा बरुआ धाम पर कांग्रेस के नव नियुक्ति अध्यक्ष विजय सिंह चौहान का सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विजय चौहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलता है सभी का हितचिंतक है सभी कि मदद के लिए तत्पर रहता है इसी कारण से सभी समाज के लोग उसे प्यार देते है.
साथ ही पोहरी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह तोमर (गुड्डू भैया), और करैरा लखन सिंह बैश(बल्लू दाऊ) ,का सम्मान भी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया गया. अपने उदबोधन में गुड्डू भैया द्वारा समाज के प्रति कृताग्यता ज्ञापित करते हुए समाज के प्रति हमेशा तत्पर रहने की बात कहीं.इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सुनीत चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज का जो व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ेगा चाहे वह राजनीतिज्ञ क्षेत्र हो या अन्य कोई क्षेत्र हो उसका सम्मान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा किया जावेगा.इस इस सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष सुनीत चौहान शिव प्रताप सिंह कुशवाह ,राजा भैया कुशवाह अजय रूहानी विजय सिंह जी बैश सोनहर,लाखन सिंह बैस , बृजेश सिंह भोला फौजी सरपंच, प्रतिपाल सिंह, उदल सिंह, भंवर सिंह, तिलक सिंह ,मलखान सिंह ,दीवान सिंह, विशाल सिंह, हाकिम सिंह, राजाजी खड़ीचा, कल्ला सिलरा,रायसिंह छतरी, उदयवीर सिंह छतरी, तारान सिंह सरपंच, रामअवतार सिंह जी सिकरवार ग्वालिया, मनरूप सिंह बेस, मानवेंद्र सिंह सोलंकी पार्षद नरवर ,कमल सोलंकी, अरविंद सोलकी साबोली,मोनू सोलंकी साबोली ,रविंद्र कोडर( रब्बू) ,विक्रम बैश ,जैक सोलंकी ,शिवम परमार,अनूप चंदेल, अजय चौहान थरखेरा, मोनू नयागांव ,अनुराग सिंह गौर और गिर्राज परिहार द्वारा फूल माला पहनाकर शॉल तथा श्री फल भेट करके स्वागत किया गया.
सम्मान समारोह के पूर्व समाज की बैठक आयोजित की गयीं जिसमें आगामी विवाह सम्मेलन एवं नरवर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने हेतु महत्व पूर्ण निर्णय लिए गये. आभार प्रदर्शन नरवर इकाई के अध्यक्ष मोहर सिंह राजावत द्वारा किया गया.








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें