शिवपुरी। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर के निर्देश पर 35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्थानीय मोहनी सागर कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया! इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों के एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर मोहनी सागर कॉलोनी स्थित ग्राउंड की साफ सफाई की! कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मोहनी सागर कॉलोनी स्थित ग्राउंड से पॉलिथीन उठाकर एक तरफ कचरा डंप किया तथा एनसीसी कैडेट्स ने साफ सफाई कर ग्राउंड को खेलने लायक बनाया, क्योंकि इस ग्राउंड पर प्रातः काल तथा साईं काल में कॉलोनी के बच्चे तथा बुजुर्ग लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं !इस अवसर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना, बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट, सूबेदार नरेंद्र सिंह , हरिराम, बलवीर, नायब सूबेदार जगपाल ,सुरजीत, हवलदार पवन ,शैलेंद्र, दलबीर, तथा नायक सुखविंदर, अंडर ऑफिसर मनजीत के साथ-साथ एनसीसी इकाइयों के लगभग 1 सैकड़ा से अधिक एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें