शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ख्यातिनाम लेखक प्रमोद भार्गव ने भोपाल में "वैज्ञानिका: विज्ञान साहित्य उत्सव: 2023" में एक विज्ञान लेखक के रूप में भागीदारी की। यह 8 वा भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)2023 भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट)में सम्पन्न हुआ था। यह परिचर्चा "लेखकों से मुलाकात :जनभागीदारी के लिए वैज्ञानिक साहित्य"शीर्षक के अंतर्गत की गई थी।प्रमोद भार्गव ने अपनी किताब "इक्कीसवीं सदी का विज्ञान"के ऐसे उदाहरण दिए, जो लोक में प्रचलित होकर लोक को जागरूक बना रहे हैं।इसमें जेनेवा की वैज्ञानिक डॉ अर्चना शर्मा भी थीं, जो हिंदी में बोलीं। इनके अलावा स्वाति तिवारी, पीए सबरीश, पंकज चतुर्वेदी, अमित कुमार, निरंजन देव भारद्वाज, डॉ मेहेर भी विज्ञान लेखक के रूप में मौजूद थे।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें