शिवपुरी। स्थानीय पोलो ग्राउंड शिवपुरी में गत दिनांक 1 जनवरी 2023 से शिवपुरी जिला मध्यप्रदेश के कोलारस स्थित न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले आशीष कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा 36 घण्टे 21 मिनट के लगातार सूर्य नमस्कार करने के एक भारतीय योगी के विश्व कीर्तिमान को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान रचने के लिये सूर्य नमस्कार किया जा रहा है। आज रात 12 बजे वह अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे। शिवपुरी में जब तापमान लगभग 2 से 5 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, शीतलहर और भारी कोहरा है।ऐसे में दिन रात खुले आसमान के नीचे हाड़ कपाने वाली सर्दी में कीर्तिमान रचने का कठोर साहस करना अभिनंदनीय है।आज दोपहर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम एडवोकेट ने जितेन्द्र समाधियां, संकुमार रावत, पुरुषोत्तम शर्मा, राधा बल्लभ शर्मा और बहादुर सिंह रावत एडवोकेट्स के साथ पोलो ग्राउंड जाकर माल्यार्पण कर श्री मिश्रा का अभिनंदन कर उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनायें दीं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें