
धमाका डिफरेंट: शिवपुरी की शान दो भाई पवन, सुनील जैन के होटल PS पीएस रेसीडेंसी की आज हैप्पी एनिवर्सरी, सफल 7 साल पूरे
शिवपुरी। शिवपुरी जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर मुखर अंदाज में उभरने की तैयारी में हैं, पर्यटन को बढ़ाने के लिए माधव नेशनल पार्क में टाइगर आते ही चार चांद लगेंगे। इसके पहले नगर के कुछ रसूखदारों ने आने वाले मेहमानों के लिए खूबसूरत और बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित संसाधन जुटा लिए हैं जिससे शिवपुरी की शान में चार चांद लगना तय हैं। ये बात होटल इंडस्ट्रीज की हो रही है जिसमे एक समय तक सिर्फ टूरिस्ट विलेज ही किला लड़ाता था लेकिन आज करीब सात होटल ऐसे हैं जिन पर टूरिस्ट भरोसा कर सकते हैं। इन्हीं में से आज हम जिसका जिक्र करने जा रहे हैं वो होटल है PS पीएस रेसीडेंसी जिसे सफलता पूर्वक संचालित होते सात साल पूरे हो गए हैं। जिले के जानेमाने व्यवसाई दो भाई पवन जैन और सुनील जैन के इस होटल पीएस रेसीडेंसी ने ग्राहकों का दिल जीतने का काम किया है। आरामदेह और फुल फेसिलिटी रूम, सर्विस और शानदार प्रबंधन पीएस को खास बनाता है, जबकि पीएस फूड गैलरी ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करती है। नगर के पुराने बायपास की शान पीएस रेसीडेंसी की सातवी एनिवर्सरी पर धमाका संपादक विपिन शुक्ला मामा की तरफ से बहुत बहुत बधाई। इस मौके पर एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने पवन जैन को बधाई दी ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें