*नौ दिवसीय आयोजन में सेवा करने वाले 151सेवकों का किया सम्मान
ग्वालियर। श्रद्धेय गुरुवाणी सेवा ट्रस्ट एवं लॉयंस क्लब ऑफ ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में फूलबाग मैदान में आयोजित की गई नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का रविवार को समापन हो गया।
आचार्यों ने हवन पूजन कराया। मुख्य यजमान अरविंद गोपेश्वर डंडौतिया एवं परीक्षित ऋतु सिंह सैंगर ने पूर्णाहूति देकर ग्वालियर-अंचल की सुख, शांति और समृद्धि के साथ औद्योगिक विकास की कामना की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि निगमायुक्त किशोर कान्याल ने श्रद्धा की पूर्णाहूति के साथ ही उपस्थित आयोजकों एवं श्रद्धालुओं से बदलते हुए ग्वालियर के लिए सहयोग करने का आव्हान किया। साथ उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के संकल्प का मंत्र दिया और स्वच्छता में ग्वालियर को नंबर वन बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने की आग्रह किया।
गंगादास की शाला के श्रीमहंत रामसेवक दास महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि श्री कान्याल ने संतश्री गोपाल दास महाराज, संयोजक जय सिंह कुशवाह, प्रमुख मार्गदर्शक एवं समन्वयक डॉ.केशव पाण्डेय, व्यवस्थापक अशोक पटसारिया के साथ मिलकर धर्म और स्वास्थ्य के इस महायज्ञ में सेवा की आहुति देने वाले सेवा भावियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों और क्लबों के पदाधिकारियों का सम्मान किया। इनके अलावा जेएएच के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़, नेत्र विभाग के एचओडी डॉ.डीके शाक्या, जीडी लड्ढा, डॉ. बृजेश सिंहल, डॉ. प्रदीप कश्यप, मीडिया मैनेजर विजय पाण्डेय, डॉ. निर्मला शर्मा, प्रशंसा अरोड़ा एवं डॉ. शिवांजल सहित 151 लोगों को सम्मानित किया। मेडिकल कोऑर्डिनेटर हरीश पाल ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 12 हजार 570 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जबकि 290 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, बैसाखी और अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराए गए। संचालन सह संयोजक अजय अरोरा ने किया। इस मौके पर साधना शांडिल्य, रामेश्वर भदौरिया, देवेश शर्मा, किरण भदौरिया, नितिन मिश्रा, अनिल गॉधी, स्वदेश भोला, दिनेश भल्ला एवं अविनाश गौड़ प्रमुख रूप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें