शिवपुरी। पंचायतों में विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी लगातार कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत नरवर के अंतर्गत आने वाली भीमपुर पंचायत के सचिव नरेश मौर्य को सीईओ मरावी ने आदिवासी महिलाओं की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मौर्य का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय नरवर रखा गया है।
दरअसल 16 फरवरी को ग्राम पंचायत भीमपुर की सहरिया आदिवासी महिलाओं ने नरवर जनपद सीईओ को शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिव नरेश मौर्य द्वारा खाद्यान्न पर्ची जनरेट नहीं की गईं जिसके कारण सहरिया परिवारों को राशन प्राप्त नहीं हो सका। सचिव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निवास भी नहीं करता, साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास के तहत पात्र हितग्राहियों के समय पर जीयो टैग न करने से किश्त प्रदाय में भी जानबूझकर बिलंब किया जाता है। पात्र पेंशन हितग्राही उपलब्ध होने के बावजूद पेंशन भी स्वीकृत नहीं कराई जा रही है। पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत 19 आवासों में से महज 9 पूर्ण हुए हैं। इन सभी अनियमितताओं के चलते पंचायत सचिव मौर्य को अपने कार्य में लापरवाही व विभागीय योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ न देने का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बता दें कि कार्य में लारवाही के चलते बीते दिनों ही सीईओ मरावी ने गढ़ीबरौद, बूढीबरौद सहित सतेरिया के पंचायत सचिव को निलंबित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें