
बच्चों के विदाई समारोह के दौरान मानवीय जीवन के सप्तरंगी भावपूर्ण दृश्य नजर आए
शिवपुरी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर शिवपुरी में सोमवार का दिन ऐतिहासिक हो गया। यहां बच्चों के विदाई समारोह के दौरान मानवीय जीवन के सप्तरंगी भावपूर्ण दृश्य एक साथ दिखाई दिए। जहां वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह के आयोजन खुशी थी तो वही बिछोह का दर्द भी विदाई की बेला में बच्चे एक दूसरे से गले लग बिलखते भी दिखाई दिए। बच्चे शिक्षकों से अपनापन और दुलार भी चाहते हैं वह भी उन्हें इस समारोह में दिखाई दिया जब शिक्षक शिक्षिकाओं ने फूलों की होली में बच्चों के हमजोली बन कर उनका साथ दिया। अंत में सह भोज का आनंद भी सभी ने लिया और अंत मे अपने सीनियर्स को जूनियर्स ने गले लग कर पुष्प हारों के साथ विदाई दी। शिक्षक भगवत शर्मा ने कहा की हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की और उनकी खुशियों की कामना करते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें