शिवपुरी। शिक्षक विनोद जैन के अनुज शुभम जैन सुपुत्र श्री देवेन्द्र कुमार जैन (आर.आई. राजस्व) मां श्रीमती नीरज जैन देवखुर परिवार को मध्य प्रदेश सिविल जज बनने पर अनेक लोगों ने अनंत मंगलमय शुभकामना दी हैं। विनोद जैन ने बताया की देदखुर परिवार के उदीयमान नक्षत्र शुभम जैन ने क्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में केम्पस सिलेक्शन लिया और एक ब्रांड पैकेज के साथ दिल्ली में कंपनी में ज्योइन किया लेकिन परिवार की इच्छा प्राईवेट नौकरी में न होकर प्रसाशनिक सेवा में थी जिसकी बात शुभम से कही और परिवार की भावना को देखते हुए शुभम ने प्राईवेट जॉब से रिजाईन कर सविल जज की तैयारी प्रारंभ किया और आज पूरे परिवार गौरव बढ़ाया। और छोटा भाई भी आई आई टी करके प्रशासनिक सेवा के माध्यम से एन टी पी सी ग्रेड सेकंड अॉफीसर के पदस्थ हैं। ऐसे होनहार बच्चों को परिवार के परिवार का मान बढ़ाने पर समस्त देदखुर परिवार शिवपुरी की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें