शिवपुरी। नागरिक उड्डयन एवम इस्पात मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार की रात शिवपुरी आए। जगह जगह स्वागत के बीच उन्होंने एक एक व्यक्ति से बातचीत की और हालचाल जाने। नगर की सीमा से पहले रास्ते भर कई जगह उनका स्वागत किया गया। आतिशबाजी और गगनभेदी नारों के बीच आप नगर के वार्ड 35 में रूबीना इस्माइल खान द्वारा आयोजित आभार, धन्यवाद सभा में शामिल हुए। ये कार्यक्रम पीएम मोदी के प्रति सिंधिया को मंत्री मंडल में शामिल करने, सीएम शिवराज के प्रति जन हितैषी योजना प्रदेश में लागू करने और द ग्रेट सिंधिया के प्रति भाजपा की जनहितेषी सरकार बनवाने को लेकर उनके प्रति आभार, धन्यवाद प्रकट करने आयोजित किया गया था। दिल से बोले द ग्रेट सिंधिया, मैं घर वापस आ गया, शिवपुरी मेरा घर हैं, आप मेरे दिल के अंदर बसते हैं
द ग्रेट सिंधिया आज पुराने रंग में थे। अपने पिता को खोने के बाद शिवपुरी गुना से मिले प्यार और लगातार चार बार की विजय को याद करते हुए अपनी बात कही जो लोगों के दिलों को छूती नजर आई।
सिंधिया ने कहा कि, मैं घर वापस आ गया ये शिवपुरी मेरा घर हैं, आप मेरे दिल के अंदर बसते हैं। मैं देश के किसी भी कोने में रहूं या विदेश में रहूं लेकिन मेरी आत्मा का एक एक कण, मेरे शरीर के खून का एक एक कतरा सदैव मेरे शिवपुरी, अशोकनगर और गुना का था आज भी हैं और जिंदगी की आखरी सांस तक रहेगा। मैं कभी नहीं भूल सकता एक ऋण हैं मेरे मन में मेरी आत्मा में मेरे इस समूचे अंचल के प्रति। जब दुख का पहाड़ टूटा था। एक जवान युवा आपके समक्ष आया था। वो दिन एसी अंधेरी रात बन चुकी थी दिल में दर्द था, मन बेबस था लेकिन जो ढांढस, जो प्रेम जो आशीर्वाद गुना शिवपुरी की जनता ने उस तीस साल के युवा को प्रदान किया उसे मैं जिंदगी की आखरी सांस तक आपका ऋणी रहूंगा। और इसलिए आपके साथ मेरा रिश्ता केवल इस वार्ड 35 से नहीं बल्कि शिवपुरी के एक एक वार्ड के साथ, इस अंचल की एक एक ग्राम पंचायत के साथ हैं।
सिंधिया ने फिर दोहराया की उनके लिए राजनीति सेवा का एक माध्यम हैं जिससे विकास और प्रगति की गाथा लिखी जा सके। उन्होंने कहा की इस धरती पर अगर कोई भगवान हैं तो वो हैं इस शिवपुरी, अशोकनगर, गुना की जनता जिसे मैं बार बार प्रणाम करता हूं। इसलिए आपकी सेवा, आपकी प्रगति, आपका विकास मेरा एकमात्र लक्ष्य रहा हैं चाहे संसद के अंदर हो या बाहर हो। इस शिवपुरी के लिए जो माधव महाराज के समय बसाई गई शिवपुरी समर केपिटल ग्वालियर स्टेट की होती थी। इतनी सुंदर प्लानिंग चौड़ी सड़कें, गोलंबर पास में माधव उद्यान एक कल्पना थी उस समय और इसी कल्पना को आगे ले जाने के लिए जो आपका प्यार आपका बर्धहस्त आपने मुझे दिया उसी की बदौलत ग्वालियर से उज्जैन सिक्स लेन आपको बनाकर दी थी। अस्पताल में पलंग नहीं होते थे हमने मेडिकल कॉलेज लाकर दिया। सतनवाडा का इंजीनियरिंग कॉलेज, एनटीपीसी कॉलेज, राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण विद्युतीकरण योजना जेसे कई काम हमने किए।
यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित लेकर आए
सिंधिया ने कहा की युद्ध के चलते यूक्रेन में बच्चे फसे थे। पीएम मोदी ने 70 विमान भारत से भेजे जो सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों के बच्चों को भी सुरक्षित लेकर आए।
पहली बार सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को नया नाम दिया मिस्टर 2003, केबीसी की तर्ज पर लॉक करने की बात कही
-कांग्रेस छोड़ने पर बोले- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, जब आजी माँ ने डीपी मिश्रा की सरकार गिरा दी तो मैं भी उन्हीं का वंशज
पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उन्हें नया नाम 'मिस्टर 2003' दिया। और जनता से अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम केबीसी की तर्ज पर बोले, जनता इन्हें लॉक कर दे। यह बात शहर के वार्ड क्रमांक 35 मैं आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार रात 10:30 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही।
उन्होंने 2003 के कार्यकाल से वर्तमान कार्यकाल की तुलना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उनपर जमकर तंज कसा। पहली बार सार्वजनिक सभा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार का भी भ्रष्टाचार और जनता से दगाबाजी बर्दाश्त नहीं करता जिस तरह डीपी मिश्रा की सरकार ने मेरी आजी मां (यानी राजमाता विजयाराजे सिंधिया) को चुनौती दी थी और उन्होंने डीपी मिश्रा की सरकार को पटकनी दे दी थी। मैं भी उसी परिवार का वंशज हूं। जनता के साथ धोखाधड़ी होते कैसे देखता, अपमान कब तक सहता, बस इसीलिए मैंने एक अलग निर्णय लिया और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनी। श्री सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि उनके कार्यकाल में कई अवैध कार्य होते थे जो मुझे बर्दाश्त नहीं थे। सिंधिया ने दोहराया, अगर कोई भी सरकार मेरी जनता के साथ वादा खिलाफी करे, कोई भी सरकार मेरी जनता के साथ अन्याय करे, कोई भी सरकार जनता को सपना दिखाकर अपना पॉकेट भरे तो यह आपका सेवक, आपका यह योद्धा उनको जमीन पर पटक कर धूल चटा देगा या खुद खाक हो जाएगा। शिवपुरी के प्रति अपना स्नेह दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जनता से बेपनाह मोहब्बत करते हैं यही नहीं 14 साल मुझे लगातार स्नेह और आशीर्वाद दिया और आज भी मैं गुना, शिवपुरी, अशोकनगर की जनता के साथ हरदम खड़ा हूं। राजनैतिक हलकों में सिंधिया के बयान को भविष्य में गुना शिवपुरी की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाला बयान माना जा रहा है। आयोजन के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, राकेश गुप्ता, सहित कई भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे। स्वागत भाषण इस्माइल खान द्वारा दिया गया जबकि आभार प्रदर्शन इब्राहिम खान ने व्यक्त किया।
प्रदेश, देश पर भी बोले सिंधिया
लंबे अर्से बाद अपनों के बीच सिंधिया, किसी परिवार के सदस्य की तरह नजर आए। न कोई जल्दबाजी, न कोई भागदौड़ उन्होंने पूरे इत्मीनान से सभा को संबोधित किया। पार्षद रूबीना और इस्माइल, इब्राहिम खान के परिवार के प्रति असीम स्नेह की झलक भी सिंधिया ने साफ दिखलाई। उन्होंने लगभग हर विषय पर अपने विचार रखे और मैराथन भाषण से लोगों का दिल जीत लिया। कुलमिलाकर आज का दिन फिर इतिहास लिखेगा, आने वाले चुनावों में चाहे सिंधिया चुनाव लड़ें या उनके प्रतिनिधि चुनाव मैदान में उतरे लेकिन शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के प्रति आज उन्होंने जो दिल खोलकर बातें की वो सुखद संकेत हैं। जिसका शिवपुरी जिले की अवाम को तो बेसब्री से इंतजार भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें