पोहरी। सी.एम.राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी में विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया। 20 फरवरी 2023 को सी एम राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी में विश्व सामाजिक न्याय दिवस अंतर्गत विधिक जागरूकता एवम साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायाधीश श्री अविनाश छारी जी उपस्थित रहे एवम कक्षा 9 से 12वीं तक अध्ययनरत् विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश अविनाश छारी जी व विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण करके किया।
उक्त कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा छात्र छात्राओं को सामाजिक न्याय व्यवस्था, संवैधानिक अधिकार, साइबर सुरक्षा,नशामुक्ति आदि के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियो का आभार विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में दिलीप त्रिवेदी एडवोकेट,सचिन मिश्रा न्याय विभाग, कौशलेंद्र तोमर पुलिस विभाग, महेश कुमार स्वर्णकार प्रधानाध्यापक , अमरदीप श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, दुर्गेश राठौर, विशाल शर्मा, यासिर अहमद शेख , चंद्रेश शर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें