
धमाका बड़ी लापरवाही: विष्णु मंदिर के पास मड़ीखेड़ा लाइन बिछाकर नहीं भरे गड्ढे, यात्री बस के पहिए धंसे जमीन में, बाल बाल बचे चोटिल होने से यात्री
शिवपुरी। नगर पालिका की मड़ीखेड़ा जल प्रबंधन इकाई की हीला हवाली के चलते नगर के लोग परेशान हैं। कई इलाकों में पेयजल के लिए लाइन बिछाने या संधारण कार्य के बाद गड्ढे खुले छोड़ने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसका ताजा उदाहरण आज तब देखने को मिला जब विष्णु मंदिर रोड से पुरानी शिवपुरी जाने वाली सड़क पर अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स और निष्का सेल्स के पास यात्री बस के अगले और पिछले पहिए जमीन में जा धसे। बस में यात्री सवार थे और बस अचानक तिरछी हुई तो चीख पुकार मच गई। मौके पर जाम लगा हुआ हैं। जब धमाका टीम मौके पर पहुंची तो बस के यात्री गुस्से में थे। बड़ा हादसा टलने की बात कह रहे हैं। घटना स्थल के पास मौजूद व्यवसाई विष्णु अग्रवाल ने बताया की मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाए कई दिन हो गए।गड्ढे नहीं भरे थे। जिससे लाइन लीकेज हो रही हैं। हमने npa सीएमओ केएस सगर से लेकर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी सचिन चौहान को जानकारी दी लेकिन आज तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया। रोज छोटे वाहन फस रहे थे लेकिन आज तो बस के पहिए ही गड्ढे में धस गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें