ग्वालियर। शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में प्राचार्य श्री टी के नंदनवार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेले (PMNAM ) का आयोजन किया गया जिसमें सुजुकी Motors gujrat , viraj profiles pvt ltd Palghar Maharashtra , Padget Electronics Ltd Noida , j b Mangharam Gwalior सहित 8 प्रतिष्ठानों ने भाग लिया I इस कार्यक्रम में 314 आवेदकों ने भाग लिया, 182 आवेदकों को शॉर्टलिस्टेड किया गया I कैम्पस ड्राइव का संचालन जोनल ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री भागीरथ अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी श्री भूपेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री टी के नंदनवार ने जोनल ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री भागीरथ अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी श्री भूपेंद्र कुमार को कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया गया। उत्कृष्ट कार्य एवं अनुकरणीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें