खनियाधाना। खनियाधाना पुलिस ने 3 लाख रुपये की 5 चोरी की बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल की टीम को एक और सफलता मिली हैं।
नगर में पूर्व के दिनों कई स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने के कई मामले सामने आए थे इसी मामले को लेकर आज रात्रि में खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिशुपाल पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चमरौआ मजरा ढौड़रिया का अपने खेत पर बने टपरा मे चोरी की मोटर साइकिले अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से रखे हुये है खनियाधाना थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिशुपाल पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चमरौआ मजरा ढोड़रिया जिसके स्वामित्व के खेत पर बने टपरा चैक किया गया तो उसमे पांचो मोटर साइकिले जिनकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये की अवैध रुप से रखी मिली आरोपी शिशुपाल पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चमरौआ मजरा ढौड़रिया थाना खनियाधाना से पांचो मोटर साइकिलो के काजजात चाहे गये तो ना होना बताया मोटर साइकलो के सम्बंध मे पूछताछ की तो बताया कि उक्त मोटर साइकिले दिनारा, बदरवास व उ.प्र. की चोरी कर लाई गई है। शिशुपाल लोधी द्वारा उक्त पांचो मोटर साइकिलो के कागजात पेश ना कर पाने से चोरी का संदेह होने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे खनियांधाना पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें