शिवपुरी। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में सेवारत हरिओम श्रीवास्तव के दोनों बेटों ने शिवपुरी का नाम रोशन किया हैं। छोटे बेटे अंकित श्रीवास्तव ने पुनः SSC - CGL- exam 2021 में अखिल भारतीय 4th rank प्राप्त की।
वर्तमान में अंकित 2020 के exam से केंद्रीय सांख्यिकीय अधिकारी (statistical officer )
के पद पर कर्नाटक के बेल्लारी में पदस्थ है।
तो वहीं उनके बड़े बेटे अनुभव ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन के अखिल भारतीय exam में मध्य प्रदेश जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रशासनिक शाखा प्रभारी के पद पर ओरिएंटल इंश्योरेंस शाखा शिवपुरी में ही पदस्थ हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें