
धमाका थैंक्स गॉड: हरदिल अजीज प्रेम स्वीट के मालिक राजू भाई हुए अस्वस्थ, अब अच्छी खबर तेजी से स्वास्थ्य लाभ की ओर
शिवपुरी। नगर के ख्यातीनाम व्यवसाई प्रेम स्वीट्स के मालिक राजेश जैन राजू को खराब स्वास्थ्य के चलते एकाएक ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। एक दिन पहले उन्हे भर्ती किया गया। जहां ब्लॉकेज के चलते एनजीयो की गई है। डॉक्टरों के अनुसार वे अब पूरी तरह ठीक होते जा रहे हैं और परसो तक उन्हे डिस्चार्ज कर देगे। डॉक्टरों ने उनसे ज्यादा मिलने से मना किया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा रिलेक्स करने का वोला है। जेसे ही उनके अस्वस्थ होने की खबर नगर में लोगों को लगी सभी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने परिवार और पूरी टीम मित्रों के साथ राजू भाई के जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें