मुख्य वन संरक्षक एवं परियोजना के संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ पुनर्स्थापना के अन्तर्गत पन्ना टाइगर रिजर्व की मादा बाघ क्रमांक 141 (12)(12) मध्यरात्रि लगभग 12 बजे परिक्षेत्र पूर्व के अन्तर्गत स्थित टाइगर बाड़े में छोड़ दी गई है। यह मादा बाघ पूरी तरह स्वस्थ है। इस मौके पर अनिल कुमार सोनी सहायक संचालक, डॉ. जितेन्द्र कुमार जाटव पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, परिक्षेत्र अधिकारी एवं अधीनस्थ स्टाफ भी उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें