शिवपुरी। नगर के विद्या मंदिर से पढ़े हुए छात्र आज विदेश में जाकर अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं, हाल ही में शिवपुरी के आलोक खंडेलवाल जो इंदौर में निवासरत हैं और एक विख्यात ज्योतिष भी हैं, वो अपने एस्ट्रोलॉक इंस्टीट्यूट के माध्यम से देश विदेश में बहुत लोगों को ज्योतिष सिखा चुके हैं, हाल ही में लंदन जाकर वहां के लोगों एवं वहां की मेयर सरमिला वराथराज से मिले और ज्योतिष के विषय में चर्चा की, आलोक के परिवार के 7 सद्स्य ज्योतिषी हैं और उनकी पत्नी वास्तु शास्त्र में निपुण हैं, आज पूरे परिवार को उनके ऊपर गर्व है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें