पोहरी। मंत्री सुरेश राठखेड़ा की पोहरी में किसानों ने पोहरी चोराहे पर एक घंटे तक जाम लगा डाला। व्यापारियों से खरीद को लेकर हुई नोक झोंक के बाद जाम लगा तो प्रसाशनिक अधिकारियों को मौके पर जाना पड़ा जिनकी समझाइस के बाद जाम खुला। पोहरी कृषि उपज मंडी में फसल तुलाई को लेकर किसानों और व्यापारियों में नोकझोक हो गयी थी जिसको लेकर किसानों ने पोहरी मैन चोराहे पर जाम लगा दिया। जाम के वाद आवागमन बाधित होने लगा तो प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे ओर समझाइस के बाद किसानों ने जाम हटा लिया। इसके पहले मंडी में जब तकरार हुई तो पुलिस मौके पर गई थी और दोनों पक्षों को समझाइश देकर लौट आई लेकिन शाम को किसान आंदोलित होकर पोहरी चौराहे पर आए थे तब जाम लगाया था। जाम के दौरान किसान फसल साथ लेकर आए।
मौके पर एसडीएम आरके श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमलता पाल, एसडीओपी मनीष यादव, थाना प्रभारी बलबिंदर ढिल्लन सहित कृषि उपज मंडी के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर किसानों ओर व्यापारियों के बीच बातचीत करा कर समझाइस दी जिसके वाद जाम हटवाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें