
धमाका अलर्ट: शहर में फिर दहशत फैलाने लगे फटाका फोड़ बुलेट सवार, न्यू ब्लॉक में हर शाम कोहराम
Shivpuri शिवपुरी। नगर में एक बार फिर फटाका फोड़ बुलेट सवार सड़कों पर दहशत फेलाते देखे जा रहे हैं। नगर के न्यू ब्लॉक इलाके में दिन और खासकर शाम को फटाका फोड़ बुलेट लेकर निकलते हैं और फटाके की कान फोड़ू आवाज से लोगों को डरा देते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की आवाज इतनी तेज और अचानक होती हैं की कोई भी डर सकता हैं। लोगों ने ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव से अनुरोध किया हैं की वे फिर एक बार अभियान चलाकर पहले बुलेट सवारों को पकड़े फिर बुलेट में साइलेंसर लगाने वाले मेकेनिकों की खबर लें जिससे शहर में अमन चैन कायम रह सके।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें