
धमाका अलर्ट: नपा कर्मचारियों ने फल मंडी नलकूप के पाइप उखाड़ फेंके, सौ घरों में होगा जल संकट
शिवपुरी। नपा कर्मचारियों पर शुक्रवार को फल मंडी नलकूप के पाइप उखाड़ फेंकने और जल संकट खड़ा करने का मामला सामने आया हैं। जिससे फल मंडी इलाके से लेकर हनुमान गली के करीब एक सौ परिवार के लोग पेयजल के लिए परेशान होंगे। आज जब नाली ओपन अभियान जारी था इसी दौरान फल मंडी वार्ड क्रमांक पांच के नलकूप के पाइप हितेची ने उखाड़ डाले। उक्त इलाके के व्यवसाई सोनू मंत्री ने बताया की लोगों ने बताया था की नल की लाइन बिछी हुई हैं लेकिन हितेच्ची ने लाइन तोड़कर ही दम ली। मामले की शिकायत नपाध्यक से लेकर अधिकारियों से की गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें