शिवपुरी 19 अप्रैल 2023। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शिवपुरी द्वारा ह्रदय रोग से पीडित जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क ह्रदय रोग निदान शिविर का आयोजन 20 अप्रैल 2023 को किया जा रहा है। इस शिविर में बच्चों के ह्रदय रोग उपचार के लिएएसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पीटल मुम्बई के विशेषज्ञ बच्चों का परीक्षण व ईको जांच करेंगे।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के वाईस चेयरमेन आलोक एम इन्दौरिया एवं सचिव समीर गांधी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चौथीबार बच्चों के लिए हदय रोग निदान शिविर का आयोजन 20 अप्रैल 2023 को कल्याणी धर्मशाला अस्पताल चौराहा पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा किया जाएगा। रेडक्रास सोसायटी पूर्व में किए गए शिविरों में चिन्हाकित किए गए हदय रोगी बच्चों का सफलता पूर्वक उपचार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में कराया जा चुका है।
इस शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पदस्थ मोबाइल हेल्थटीम द्वारा पूर्व से चिन्हाकित किए गए संभावित हदय रोगी बच्चों का उपचार होगा। शिविर में जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले ह्रदय रोग से पीडित बच्चों को वाहन से शिविर स्थल तक लाया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त शिविर स्थल पर भी तत्काल पंजीयन कराए जाने की व्यवस्था रहेगी। शिविर में सभी प्रकार की जांचे निशुल्क उपलब्ध कराई जाऐंगी तथा बच्चों की सर्जरी पर आने वाला व्यय भी मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। जिले के सभी शिशु रोग विशेषज्ञों से शिविर में संभावित हदय रोगी बच्चों को भेजने और उन्हें इस शुभ अवसर का लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें