शिवपुरी। भगवान महावीर स्वामी जी के 2622 वें जन्मकल्याणक पर उनके सिद्धांतों को अंगीकार करते हुए इस पुनीत प्रसंग पर सकल जैन समाज एवं समस्त संगठनों द्वारा आयोजित विशाल अहिंसा प्रभावना वाहन रैली कल दिनांक 2 अप्रेल रविवार प्रात:9 बजे से आयोजित की जा रही हैं।
पावन प्रेरणा प.पू. मुनि श्री 108 पद्मसागर जी महाराज।
भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर चलो आप और हम मिलकर लें यह संकल्प... और सार्थक करें भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव। ये हैं हमारे संकल्प श्रमण संस्कृति एवं तीर्थों की रक्षा करेंगे संकल्प लेंगे हम। तीर्थों को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध करेंगे संकल्प लेंगे हम। मंदिर निर्माण के साथ अब अपने आसपास शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में प्रमुखता से निर्माण हो यही संकल्प लेंगे हम। सभी जैन अपने नाम के बाद गोत्र की जगह जैन लगाएं ऐसा आप स्वयं करें और बाकी को भी जानकारी देंगे यही संकल्प लेंगे हम। समाज के लड़का-लड़की समाज में विवाह करें, इसके जन जागरण का संकल्प लेंगे हम।
तो आओ हम सभी मिलकर समाज को एक करने का संकल्प लेते हुए *विशाल अहिंसा प्रभावना रैली* में आने का संकल्प लें। दिनांक - 2 अप्रैल, रविवार प्रात:-9 बजे स्थान श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी शिवपुरी से प्रारम्भ होकर राजेश्वरी रोड़, अस्पताल रोड़, कीर्ति स्तंभ, कोतवाली रोड़ से समाधि मंदिर (व्ही.टी.पी.स्कूल) यहाँ से वापिस होकर कस्टम गेट से सदर बाजार, श्री चंद्र प्रभु जिनालय, गाँधी चौक, मिर्ची बाजार, धर्मशाला रोड़, न्यू ब्लॉक, जल मंदिर, कमलागंज से होकर माधव चौक, श्री आदिनाथ जिनालय छत्री रोड़, विष्णु मंदिर के सामने से पुरानी शिवपुरी श्री पार्श्वनाथ जिनालय यहाँ से नीलगर चौराहे की तरफ से वापिस होकर गुरूद्वारा रोड़ श्री छत्री जैन मंदिर से होकर वापिस श्री महावीर जिनालय प्रांगड पर पहुंचकर समापन होगा। यहाँ पर सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री गंज वाले परिवार की ओर से रहेगी। अत:आप सभी से विनम्र आग्रह है कि कल रविवार को आयोजित होने जा रही विशाल अहिंसा प्रभावना दो पहिया वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर जैन धर्म की प्रभावना में सहयोगी बनें। सादर जय जिनेंद्र की।
ड्रेस कोड
पुरुष वर्ग- सफेद कुर्ता पायजामा
महिलाएँ एवं बालिका वर्ग केसरिया साड़ी या सलवार सूट
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
श्री तेजमल सांखलाजी-9425136514
सूरज जैन जैन स्टील 9425136269
दिनेश जैन कल्लू भैया मोबा-9827755624
महेन्द्र जैन भैयन-9425488828
सुरेंद्र जैन आमोल वाले 9425136426
आयोजक सकल जैन समाज शिवपुरी
अपीलकर्ता, सकल जैन समाज, महापंचायत शिवपुरी।
आज से शुरू हुआ मानस्तंभ महामस्तकाभिषेक
एवं देवाधिदेव 1008 श्री सुमतिनाथ भगवान का जन्म ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। श्री 1008 महावीर जिनालय स्वर्ण जयंती महोत्सव। पावन सानिध्य मुनि श्री 108 पद्म सागर जी महाराज। कल दिनांक 2 अप्रैल 2023 को सुबह ठीक 8:30 बजे से श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी से एक विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जोकि शहर के सभी जिनालयों की वंदना करती हुई पुनः महावीर जिनालय पर वापस आएगी सभी महिला पुरुष माताएं बहने सभी आमंत्रित हैं बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म की ध्वजा लहराए। आज दिनांक 1 अप्रैल 2023 से प्रतिदिन मानस्तंभ महा मस्तकाभिषेक एवं भगवान महावीर का महा मस्तकाभिषेक शुरू हुआ अभिषेक पूजन शांति धारा का समय 7:00 सुबह का रखा गया है। सायंकालीन बेला मे मनोज कंठस्थ दिल्ली के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। भक्तों का हुजूम लग रहा है मंदिर की निराली छटा मानो देखते ही बन रही हो। पधारे हुए सभी महानुभावों के प्रतिदिन भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था गंजवाले परिवार के द्वारा यहां पर की गई है कृपया पधार कर आतिथ्य स्वीकार करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें