शिवपुरी। नगर में रविवार को भगवान महावीर स्वामी जी के 2622 वें जन्मकल्याणक पर सकल जैन समाज एवं समस्त संगठनों ने विशाल अहिंसा प्रभावना वाहन रैली निकाली। अब कल 3 अप्रैल को नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
भगवान महावीर स्वामी जी के 2622 वें जन्मकल्याणक पर उनके सिद्धांतों को अंगीकार करते हुए इस पुनीत प्रसंग पर सकल जैन समाज महापंचायत के आव्हान पर सकल जैन समाज एवं समस्त संगठनों द्वारा आयोजित विशाल अहिंसा प्रभावना वाहन रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली। विशाल अहिंसा प्रभावना रैली प्रात: 9 बजे श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी शिवपुरी से प्रारम्भ होकर राजेश्व ज्री रोड़, अस्पताल रोड़, कीर्ति स्तंभ, कोतवाली रोड़ से समाधि मंदिर (व्ही.टी.पी.स्कूल) यहाँ से वापिस होकर श्री सीमंधर जिनालय न्यू ब्लॉक धर्मशाला होकर, श्री चंद्र प्रभु जिनालय,से कस्टम गेट भगवान महावीर स्वामी मार्ग होकर श्री पार्श्वनाथश्वेतांबर कांच मंदिर माधव चौक,श्री आदिनाथ जिनालय छत्री रोड़, विष्णु मंदिर के सामने से पुरानी शिवपुरी श्री पार्श्वनाथ जिनालय यहाँ से नीलगर चौराहे की तरफ से वापिस होकर गुरूद्वारा रोड़ श्री छत्री जैन मंदिर से होकर वापिस श्री महावीर जिनालय प्रांगड पर पहुंचकर समाप्त हुई। यहाँ पर सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री गंज वाले परिवार की ओर से की गई।
अब कल 3 अप्रेल को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
पावन प्रेरणा-प.पू. मुनि श्री 108 पद्मसागर जी महाराज
भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के अवसर पर निम्न लिखित संकल्प लेकर जैन समाज शिवपुरी ने निकाली विशाल प्रभावना वाहन रैली।
* श्रमण संस्कृति एवं तीर्थों की रक्षा करेंगे संकल्प लेंगे हम.
*तीर्थों को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध करेंगे संकल्प लेंगे हम.
* मंदिर निर्माण के साथ अब अपने आसपास शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में प्रमुखता से निर्माण हो यही संकल्प लेंगे हम.
* सभी जैन अपने नाम के बाद गोत्र की जगह जैन लगाएं ऐसा आप स्वयं करें और बाकी को भी जानकारी देंगे यही संकल्प लेंगे हम.
* समाज के लड़का-लड़की समाज में विवाह करें, इसके जन जागरण का संकल्प लेंगे हम.
कल निकलेगी निकलेगी जिनेंद्र भगवान की विशाल रथयात्रा
कल चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी जी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार से श्री भगवान महावीर स्वामी जी की विशाल रथयात्रा प्रारम्भ होगी जो सदर बाजार, गाँधी चौक, माधव चौक से वापिस होकर पुनः गाँधी चौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग होकर, कीर्ति स्तंभ, कोतवाली रोड़, कस्टम गेट होकर पुनः श्री चंद्रप्रभु जिनालय पर पहुंचेगी जहाँ पर भगवान महावीर स्वामी का महामस्तिकाभिषेक होगा। तदुपरांत जैन समाज का वात्सल्य भोज होगा।
रात्रि में श्री महावीर जिनालय पर आचार्य भक्ति, जिज्ञासा समाधान एवं पाठशाला परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।खनियांधाना में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव
खनियांधाना। जैन धर्म के वर्तमान चौबीसी के अंतिम 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव पूरे भारतवर्ष के साथ खनियाधाना में भी धूमधाम से मनाया जायेगा । जिसके अंतर्गत 3 अप्रैल को प्रातः 6:30 बजे सभी जैन श्रद्धालु नगर के प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पर एकत्रित होंगे वहां से जिनेंद्र देव का विमानोत्सव नया जैन मंदिर , बस स्टैंड , चेतनबाग , गांधी चौक सहित पूरे नगर में भ्रमण करता हुआ निकलेगा । बाद में महावीर भगवान का अभिषेक , पूजन , प्रवचन के कार्यक्रम संपन्न होंगे । इस अवसर पर नगर में विराजमान मुनि श्री आगम सागर एवं मुनिश्री पुनीत सागर जी महाराज का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा । शोभा यात्रा के दौरान सभी पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र पहन कर चलेंगे तथा महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर चलेंगी तथा भगवान महावीर के जय जयकारों से पूरा नगर गूंजेगा । इस बार शोभायात्रा में विशेष रूप से भगवान महावीर स्वामी के जीवन से संबंधित चलित झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें