शिवपुरी। शिक्षा के क्षेत्र में नए नए प्रयोगों के लिए प्रसिद्ध और सरकारी परीक्षाओ की तैयारी के लिए शिवपुरी का अग्रणी संस्थान नालंदा अकादमी में बीते रविवार को सभी विद्यार्थियों के लिए 5 घंटे के रिकॉर्ड समय में COMPLETE ENVIRONMENT कराया गया। नालंदा अकादमी के डायरेक्टर और जनभागीदारी सदस्य (SMS PG COLLEGE) अक्षत बंसल ने बताया कि परीक्षाओ के बदलते पैटर्न को देखतें हुए पर्यावरण की विशेष क्लास का आयोजन किया जाना था और इस चुनौती को टीम नालंदा के Er. संजीव वर्मा सर द्वारा पूरा किया गया। नालंदा के ब्रांच हेड सुनील सोले सर द्वारा बताया गया कि स्टूडेंट्स के शानदाररेस्पोंस को देखतें हुए नालंदा भविष्य में भी इस तरह की मैराथन क्लास आयोजित करता रहेगा। इस दौरान नालंदा के मैनेजर शिशुपाल जी व कुलदीप जी, रवि त्यागी जी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें