कांग्रेस पर किया प्रहार
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहब महाकुंभ का आयोजन नहीं किया। स्मारक नहीं बनाया। स्मारक बने तो नेहरू खानदान के बने। महू में बाबा साहब का स्मारक भाजपा सरकार ने बनाया। बाबा साहब को चुनाव हराने का पाप कांग्रेस ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी औद्योगिक क्षेत्रों में 20 प्रतिशत भूखंड अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए आरिक्षत रखेगी, जिससे वे उद्योग लगा सकेंगे।
सीवर सफाई मशीनों से होगी
अंबेडकर धाम के लिए मिलेगी जमीन
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवम द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में अंबेडकर धाम-संस्थान के लिए जमीन देने की घोषणा की। सागर में सौ करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर के लिए गांव गांव में रथयात्रा निकालकर ईंटें लाई जाएंगी। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री प्रभुराम चौधरी, मंत्री तुलसी सिलावट, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, सांसद विवेक शेजवलकर भी मौजूद थे।
द ग्रेट सिंधिया ने कहा, मेरी पत्नी के पूर्वज सयाजीराव गायकवाड़ महाराज ने बाबा साहब को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा
सिंधिया ने कहा, मेरी पत्नी के पूर्वज सयाजीराव गायकवाड़ महाराज ने बाबा साहब को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी सम्मान नहीं दिया। 75 साल बाबा साहब को सम्मान के लिए इंतजार करना पड़ा। एक मराठा होने के नाते बाबा साहेब के आगे शीष झुकाकर मुझे गर्व है। इसके पीछे कारण है। महार समाज में बाबा साहब का जन्म हुआ। छत्रपति शिवाजी का हिंदवी स्वराज का सपना था । उनकी सेना में सबसे वीर सेनापति महार समाज के होते थे। एक और रिश्ता बाबा साहब के साथ सिंधिया परिवार का बन चुका है। मेरी पत्नी का परिवार, उनके पूर्वज सयाजीराव गायकवाड़ महाराज ने बाबा ने साहब को विदेश पढ़ाई के लिए भेजा था। बाबा साहब अंबेडकर पूरे भारतवर्ष के संत-महात्मा हैं।
आज देश में कई नेता ऐसे है, जो चुनाव के समय बाबा साहब को याद करते हैं। दलित के मसीहा के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं। मैं उन नेताओं से आज पूछना चाहता हूं कि 75 साल क्या किया? मैं उन नेताओं से पूछना चाहता हूं जिन्होंने पिछड़े वर्ग को कलंकित करने का काम किया और आज माफी मांगने के लिए भी तैयार नहीं होते। 1950 में कांग्रेस ने बाबा साहब के विरुद्ध लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारा था। इतना ही नहीं, खुद जवाहरलाल नेहरू अंबेडकर के विरुद्ध प्रचार करने गए थे। सिंधिया ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा, ग्वालियर में अंबेडकर धाम बनाने के लिए सरकारी जमीन दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें