शिवपुरी। नगर को स्वच्छ बनाने के मिशन को लेकर शुरू हुआ The Better Shivpuri लगातार अपने अभियान को विस्तार देने और नयी कार्य योजना बनाने में लगा हुआ है!
फ़ेसबुक ग्रूप से शुरू हुए The Better Shivpuri द्वारा पहली बैठक का आयोजन तात्या टोपे स्मारक पार्क पर बीते रोज किया गया!
बैठक का उद्देश्य रहा कि शिवपुरी को स्वच्छ बनाने में आने वाली समस्याएँ और उनके समाधान पर सार्थक चर्चा करना!
बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया उसके बाद सभी ने स्वच्छ शिवपुरी को ले कर अपने विचार रखे!इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक रहे वरिष्ठ समाजसेवी श्री भरत अग्रवाल जी, श्री राजेंद्र
दूबे जी (खजूरी वाले), श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री चंदा अग्रवाल जी, श्री रामप्रकाश शर्मा जी (टोरिया वाले), श्री नीरज अग्रवाल जी, साथ रहे युवा समाज सेवी रक्तवीर वैभव (कुक्कू), महेंद्र रावत, पप्पूशिवहरे, देवेंद्र रावत (श्री रघुवर फिलिंग स्टेशन), सोनू शर्मा, मोंटू तोमर, आदित्य अगम तोमर, कौशलेंद्र यादव, अमन शर्मा. कार्यक्रम में श्रीमति रीना कुलदीप शर्मा (पार्षद वार्ड क्र 18) एवं श्री अरविंद ठाकुर (पार्षद वार्ड क्र 7) ने भी अपने विचार रखे!
बैठक में शामिल रहे श्री शिवशंकर शर्मा, श्री केशव नारायण शर्मा, श्री रामलखन मुड़ौतिया, श्री अजीत शर्मा, श्रीमति विजय लक्ष्मी मुड़ौतिया, श्री कुलदीप शर्मा, श्री सोमनाथ गौतम, श्री गौरव अवस्थी, श्री सुरेंद्र शर्मा। युवा साथियों में नरेंद्र रिंकु उपाध्याय, धीरज सोनू व्यास, शुभम् जैन, पलाश जैन, राहुल शर्मा, हेमंत शर्मा, कपिल दूबे, अरुण मुड़ौतिया, ऋषि गोस्वामी, सुनील दुबे, अभय शर्मा, दीपेन्द्र दूबे, दिलीप रावत, पवन धाकड़, अमन दूबे, ईशू सुरेंद्रशर्मा, रूमान अहमद ख़ान, धर्मेंद्र राठौर, अम्बिका, अनामिका, शुभि मुड़ौतिया। उसके साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे श्री अशोक रावत (JSS संगठन मंत्री), संजय समाधिया जी, जितेंद्र मुड़ौतिया जी, विवेक रावत जी, कौशलेंद्र रावत जी आदि सभी समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे एवं सभी ने एक स्वर में शिवपुरी को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का संकल्प लिया!
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छताकर्मी बहनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया! इसी मीटिंग में वरिष्ठ समाजसेवी श्री भरत अग्रवाल जी ने डस्टबिन के लिए 5000 रुपए की सहयोग राशि The Better Shivpuri को देने की बात कही, साथ में समाजसेवी श्री अशोक अग्रवाल ने भी डस्टबिन के लिए सहयोग देने की बात कही!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें