
धमाका ग्रेट: जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने सेल्यूट द साइलेंट स्टार कार्यक्रम में किया जिला अस्पताल की महिला चिकित्सा कर्मियों का सम्मान
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने सेल्यूट द साइलेंट स्टार कार्यक्रम के तहत शहर के जिला अस्पताल में महिला चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया। जिसमें अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी जो वास्तव में मूक कर्मी का कार्य करती हैं। जिनका काम समाज में दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है, वह सभी सम्मान के योग्य है और जेसीआई शिवपुरी की टीम ने सभी को फूल माला और उपहार देकर सम्मानित किया और समाज में शहर के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में डॉक्टर एवं सीनियर स्टाफ नर्स का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जेएफएम अनु मित्तल, आईपीपी जेएफएम किरण उप्पल, सचिव एचजीएफ कविता अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, उपाध्यक्ष जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी वैष्णवी पाराशर जेसी अंकिता वशिष्ठ एवं सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें