Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: सी.आई.ए.टी. स्कूल के.रि.पु.बल शिवपुरी में लगाया गया विशाल मेडिकल कैंप

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सी.आई.ए.टी. स्कूल के.रि.पु.बल शिवपुरी में रविवार को GMC अस्पताल द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के उपस्थित सभी 200 परिवार के सदस्यों में महिलाओं एवं बच्चों के साथ संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे 600 प्रशिक्षार्थियो के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में ओम्स मेडिकल केयर क्लीनिक एंड डे केयर सेंटर बस स्टेंड के पास पोहरी रोड शिवपुरी के संचालक डॉ नितेश शर्मा (डेंटल सर्जन), डॉ गिरीश दूबे (एम.डी. मेडिसिन), डॉ अरविन्द करोरी (ओर्थो स्पेशलिस्ट) सहायक प्रोफ़ेसर GMC शिवपुरी, डॉ देवेश व्यास (Psychiatry) सहायक प्रोफ़ेसर GMC शिवपुरी, डॉ रमन (जनरल सर्जन) सहायक प्रोफ़ेसर GMC शिवपुरी, डॉ क्रीती शर्मा (पीडियाट्रिक सीनियर रेसिडेंट) GMC शिवपुरी, डॉ शैली सेंगर (गैनोकोलाजिस्ट) GMC शिवपुरी  ने सी.आई.ए.टी. स्कूल में उपस्थित बच्चों, महिलाओं, एवं प्रशिक्षार्थियो के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ नितेश शर्मा (डेंटल सर्जन) ने कहा 
ओम्स मेडिकल केयर क्लीनिक एंड डे केयर सेंटर बस स्टेंड के पास पोहरी रोड शिवपुरी के संचालक डॉ नितेश शर्मा (डेंटल सर्जन) ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दांतों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हर दिन उनका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। हममें से ज्यादातर लोगों को अपने दांतों की याद उस वक्त आती है जब वो बुरी तरह खराब हो जाते है या फिर उनमें दर्द होना शुरू हो जाता है। पर शुरुआत से ही दांतों की हिफाजत की जाए तो परेशानी नहीं होती। अगर आपको दांतों में कोई तकलीफ महसूस हो रही है तो डेंटिस्ट से तुरंत संपर्क करें।
आप सभी रहे मौजूद 
कैंप में आयोजित इस मेडिकल कैंप के दौरान सी.आई.ए.टी. स्कूल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्राचार्य श्री प्रवीन थपलियाल कमा./सी.टी.ओ., डॉ मो. लतीफ़ खान, श्री राजू डी नायक(पी.एम.जी.) द्वितीय कमान अधिकारी तथा श्री दिनेश उप.कमा. भी शामिल रहे तथा यह भी बताया कि कार्मिको को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129