Responsive Ad Slot

Latest

latest

अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर योजना से बनाए जा रहे तालाबों की गूगल मीट के माध्यम से हो रही निगरानी

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
पिछोर।  जिले के पिछोर खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर अंतर्गत स्वीकृत तालाबों के निर्माण किए जा रहे हैं इस क्रम में पिछोर एवं खनियाधाना विकासखंड में स्वीकृत तालाबों के काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण हो सके इसके लिए जिला पंचायत द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है जिसके लिए जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा निरंतर क्षेत्र भ्रमण करके तालाबों के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया एवं जिस निर्माण कार्य पर पहुंच नहीं हो पा रही है वहां के निर्माण एजेंसी तथा संबंधित जनपद के तकनीकी अमले के साथ कार्यस्थल से ही गूगल मीट के द्वारा कार्य का जायजा लेकर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है इसी कड़ी में जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम पंचायत भवरहार तथा मनपुरा में प्रगति रथ अमृतसर के चल रहे वेस्ट वियर का काम का अवलोकन किया तथा कार्य में आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए मौके पर जनपद पंचायत पिछोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पेंद्र व्यास सहायक यंत्री एच एम पंडोरिया उपयंत्री राकेश चित्तौड़िया अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एनके शर्मा पंचायत सचिव विनोद पाठक रोजगार सहायक रोहित यादव तथा सरपंच श्रीमती सुनंदा यादव एवं कार्यरत मजदूर व उपयोगकर्ता समूह के सदस्य मौके पर मौजूद रहे निर्माण कार्य के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त तालाब का निर्माण होने से उनके ग्राम के पशुओं तथा वन्यजीवों को पेयजल की सुलभता होगी साथ ही समूह के माध्यम से मछली पालन करने पर स्व सहायता समूह की आय में भी वृद्धि होगी ग्राम पंचायत भवरहार में अमृत सरोवर निर्माण कार्य विगत वर्ष प्रारंभ हुआ था जिसमें पिछली बारिश के दौरान एकत्रित जल अभी भी तालाब में मौजूद है जिससे आसपास के जल स्रोतों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर रविंद्र कुमार के निर्देशन में जिले में अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर के कार्यों को तेजी से समय सीमा में पूर्ण कराए जाने हेतु कार्य किया जा रहा है, इसके लिए मैं स्वयं लगभग सभी कार्य स्थलों का निरीक्षण कर चुका हूं तथा जिन कार्य स्थलों पर पुनः निरीक्षण में समय होता है वहां की जनपद स्तरीय टीम के साथ गूगल मीट करके कार्य के बारे में एवं उसकी प्रगति और गुणवत्ता के संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है सभी अमृतसरों को 15 मई तक पूर्ण कराए जाने हेतु मेरे द्वारा सभी को निर्देशित किया गया है जिला पंचायत सीईओ के अनुसार अमृत सरोवर योजना से कम लागत में अधिक जलभराव क्षमता के तालाब निर्मित किए जा रहे हैं जिससे सिंचाई क्षमता में भी वृद्धि होगी बात करें ग्राम पंचायत मनपुरा में 14.97 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत तालाब की जल भराव क्षमता 18 हजार घन मीटर है जिससे 24.30 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी इसी तरह ग्राम पंचायत भवरहार में 12.50 लाख की लागत से निर्मित तालाब की जल भराव क्षमता 15 हजार घन मीटर है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129