पास में खुली हुई दुकान से बेखौफ उक्त चोर घात लगाकर अपने शिकार बाइक तो ताड़ता रहा। सीसीटीवी को देखने पर पता चलता हैं की चोर पहले बाइक के पास आकर खड़ा हुआ। फिर इधर उधर देखते हुए एक दो मौके पर उसने बाइक का ताला तोड़ लिया। चाबी या डायरेक्ट स्टार्ट की व्यवस्था कर ली और फिर इधर उधर देखते हुए बाइक स्टार्ट कर ऐसे चला गया जेसे इसके पिताजी ने ही दिलवाई थी।एसपी साहब कुछ कीजिए इन चोरों का
नगर के लोगों ने एसपी रघुवंश सिंह से बाइक चोरी पर लगाम लगाने की मांग की हैं। नगर का कोई इलाका ऐसा नहीं हैं जिससे बाइक, एक्टिवा स्कूटर चोरी नहीं जाते। जिला अस्पताल से तो पिछले महीनों में एक साथ कई बाइक चोरी जा चुकी हैं। आपको चोरी हुई बाइक की मौखिक गिनती ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह से मिल जायेगी जो जिला अस्पताल से चोरी हुई थीं। जिसके बाद उन्होंने विधिवत पार्किंग बनवाई जिससे चोरी पर लगाम लग सके।
अब एक लाख से कम नहीं आता कुछ भी
सभी को विदित हैं की बाइक, स्कूटर चाहे पेट्रोल हो या इलेक्ट्रिक सभी की कीमत आसमान छू रही हैं। एक लाख पार तक वाहन आते हैं। जबकि नगर से चुराए जाने वाली बाइक और स्कूटर कबाड़ी मात्र तीन हजार में खरीद लेता हैं। पिछले साल एक कबाड़ी को पुलिस ने तब पकड़ा था जब बाइक चोर पकड़ा गया और उसने बताया था की किया तरह बाइक को ठिकाने लगाते हैं। ये भी अचरज की बात हैं की पुलिस जिस सीसीटीवी लगवाने का राग अलापती हैं वह नगर में एसएसपी राजेश सिंह की पहल पर कई जगह लगे हुए हैं फिर भी दुस्साहसी चोर अपना कमाल दिखाने से बाज नहीं आते और केमरे में कैद होने के बाद भी उन्हें पकड़ा नहीं जा सका हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें