Responsive Ad Slot

Latest

latest

साध्वी ऋतंभरा की करेरा में कथा से पहले हुई बैठक

रविवार, 16 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा। कथा वाचक राष्ट्रीय संत पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी (वात्सल्य ग्राम, वृन्दावन) द्वारा अपने मुखारविन्द से 27 अप्रैल 2023 वात्सल्यमय कथामृत का रसपान करायेंगी, जिसका 4 मई 2023 को हवन शांति एवं भण्डारा, मण्डी प्रांगण एवं दयाल मैरिज गार्डन करैरा में होने जा रहा है  इस संबंध में महिला समूह की बैठक दिनांक 15 अप्रैल 2023 में श्रीमति रजनी गैंडा कार्यकारी अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य महिला समाज के निवास डेनिडा रोड करैरा पर सम्पन्न हुई।
श्रीमति रजनी गेड़ा ने सभी महिला समाज के अध्यक्षों से अनुरोध किया कि अपनी अपनी समाज से अधिक से अधिक माता बहनों को कलश यात्रा में लेकर आवे। अपने विचार रखते हुए डॉ. अरविन्द्र वेडर ने बताया कि करैरा 
विधानसभा के प्रत्येक बन्धु एवं माताएं बहनें मेजवान होंगे इसके लिए प्रत्येक घर में पहुँचकर कथा का कलेण्डर एवं पीले चावल देकर प्रत्येक परिवार को आमंत्रित करना है 27 अप्रैल को कलश यात्रा बाबा के बाग से प्रारंभ होकर सुबह 8 बजे से गण्डी प्रागंण दयाल मैरिज गार्डन पर 11 बजे पहुँचेगी इस भव्य कलश यात्रा में प्रत्येक परिवार की ग्रहणी सामिल हो ऐसा आमंत्रण देना है प्रत्येक दिन कथा श्रवण को सभी पधारे एवं 4 मई को सपरिवार भण्डारे में शामिल हो इसी अनुरोध को व्यवस्था के रूप में उत्तरदायित्व निर्वहन करने के लिए वाई एवं मोहल्ला वाइज व्यवस्था का वितरण सुनिश्चित करने के लिए राजीव सिकरवार नगर पालिका उपाध्यक्ष ने विचार व्यक्त किये। इसी क्रम में कथा यजमान श्री जसमंत जाटव पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष म.प्र. राज्य पशुधन एव कुक्कुट विकास निगम (कैबिनेट मंत्री दर्जा) वर्चुयल मीटिंग के माध्यम से बैठक को सम्बोधित करते हुए सभी बहनों से सम्पूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए निवेदन किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129