धमाका ग्रेट: दीनदयाल पुरम कॉलोनी ईदगाह के सामने स्थित तलइया इस बरसात न बने मुसीबत इसलिए मैदान में उतरे वार्ड 21 के पार्षद राजू गुर्जर
शिवपुरी। कहते हैं समय रहते जो काम हो जाए वो काम बाकी सब बेकार, शायद नपा के पार्षद राजू गुर्जर से हमको यही मिसाल सीखने को मिलती हैं। आपको याद होगा दीनदयाल पुरम कॉलोनी ईदगाह के सामने स्थित तलइया जो कि हर बरसात में लोगों के लिए मुसीबतबनती हैं, इस साल वह भयावह हालात नहीं बने उसे देखते हुए राजू गुर्जर ने इस पानी के कैचमेंट एरिया को साफ और गहरीकरण कराना शुरू कर दिया हैं। इस अभियान का आज दूसरा दिन था, अभी और काम चालू है। राजू गुर्जर वार्ड 21 से नपा में पार्षद हैं। मुखर और खरी खरी कहने के फेर में वे ज्ञान वान होते हुए भी लोगों को जरा मुश्किल नजर आते हैं। हालाकि एक नेक, ईमानदार और अच्छे इंसान राजू भाई को सैकडों लोगों की इस परेशानी के लिए वर्षाकाल पूर्व सुध लेने के लिए जनता की तरफ से धन्यवाद।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)









.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें